2011-06-27 12:35:11

बैजिंगः तीन साल की क़ैद के बाद हू जिया रिहा


बैजिंग, 27 जून सन् 2011 (एशियान्यूज़): चीन के प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्त्ता हू जिया को साढ़े तीन साल की क़ैद के बाद रिहा कर दिया गया है।

सन् 2008 में जिया को "राज्य में तोड़फोड़ को भड़काने" का दोषी बताकर गिरफ्तार कर लिया गया था। जिया पर लगाये आरोपों में विदेशी मीडिया के साथ बातचीत के साथ साथ चीन में अवैध घोषित अन्य मानवाधिकार एवं धार्मिक संगठनों के साथ सम्बन्ध रखने तथा धार्मिक स्वतंत्रता एवं मानवाधिकारों की मांग करने के आरोप भी शामिल हैं।

हू जिया की 37 वर्षीय पत्नी जेंग जियान ने रविवार को पत्रकारों एवं समर्थकों को धन्यवाद दिया किन्तु कहा इस समय किसी भी संचार माध्यम से बातचीत करना जिया के लिये पुनः गिरफ्तारी का कारण बन सकता है। जिया की पत्नी तथा उनके समर्थकों ने जिया के ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देकर उनकी रिहाई का अनुरोध किया था।

श्रीमती जियान ने यह आशंका भी व्यक्त की कि रिहाई के बाद भी जिया को उनके ही घर में नज़रबन्द रखा जा सकता है ताकि वे विश्व के साथ सम्वाद न कर पायें।

जिया हू की मुक्ति उस समय हुई है जब चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ तीन यूरोपीय देशों यानि हंगरी, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा शुरू कर रहे हैं।

दिसंबर 2008 में, यूरोपीय संघ ने जिया हू को मानव अधिकारों की रक्षा के लिये "सखारोव" पुरस्कार से सम्मानित किया था।

हू जिया, एक पर्यावरणविद् हैं जिनकी सराहना सरकारी मीडिया ने भी की है।

लगभग सन् 2000 में उन्होंने उन एड्स रोगियों के लिये मुआवज़ा देने की मांग की थी जो सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में रक्त संचारण द्वारा एड्स से संक्रमित हो गये थे। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के बचाव का कार्य भी उन्होंने इसी समय आरम्भ किया था तथा चीन से पलायन करनेवाले कई असंन्तुष्ट चीनियों के साथ वे सम्पर्क में रहे थे।









All the contents on this site are copyrighted ©.