2011-06-25 16:32:42

पुरोहितों के लिए दूसरा वार्षिक ग्लोबल रोजरी रिले प्रार्थना 1 जुलाई को


न्यूयोर्क 23 जून जेनिथ) पहली जुलाई को पवित्र ह्दय के समारोही पर्व के दिन सम्पन्न होनेवाले पुरोहितों के दूसरे वार्षिक ग्लोबल रोजरी रिले के लिए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्वयं एक प्रार्थना लिखी है। पहली जुलाई को सम्पन्न होनेवाले इस कार्यक्रम में विश्व के 35 देशों में स्थित 48 तीर्थालय भाग लेंगे जहाँ पुरोहितों के लिए रोजरी माला प्रार्थना का पाठ किया जायेगा।
रोजरी रिले 30 जून को स्थानीय समयानुसार अमरीका के लोस एंजिल्स स्थित अवर लेडी ओफ दी एंजल्स काथिड्रल में आरम्भ होगा तथा 24 घंटे बाद न्यू फ्रांकेन, विस्कोनसिन स्थित अवर लेडी ओफ गुड हेल्प तीर्थालय में पहली जुलाई को स्थानीय समयानुसार 7 बजे संध्या को समाप्त होगा। इस रोजरी रिले में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चीन सिंगापुर, ब्रुनेई, फिलिपीन्स, भारत, श्रीलंका, माल्टा, संयुक्त अरब अमीरात, लेबनान, नाजरेथ, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया,आस्ट्रिया, इटली, पोलैंड, फ्रांस, स्पेन, जिब्राल्टर, पुर्तगाल, जर्मनी, सिवटजरलैंड, आइवरी कोस्ट, आयरलैंड, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, ब्राजील, अर्जेन्टीना, मेक्सिको और कनाडा स्थित तीर्थालय शामिल होंगे। रोजरी रिले में शामिल हो रहे हर तीर्थालय में आनन्द, दुःख, प्रकाश और महिमा के रहस्यों में से किसी एक रहस्य के पाँच भेदों के लिए प्रार्थना अर्पित किया जायेगा।
रोजरी रिले के आयोजक वर्ल्ड प्रीस्ट अपोस्टोलेट के अनुसार यह प्रार्थना रिले एक अवसर है कि सब पुरोहितों की प्रेरिताई के लिए हम हमारे हृदयों को ईश्वर की ओर उठायें। इस अवसर के लिए रचित प्रार्थना में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लिखा कि पुरोहितों के पवित्रीकरण के लिए ईश्वर हमारी प्रार्थना सुनें तथा पुरोहित, पवित्र हृदय और स्पष्ट अंतःकरण से सुसमाचार का प्रचार करें तथा पवित्र, सरल और आनन्दपूर्ण जीवन के चमकते उदाहरण बनें।
वर्ल्ड प्रीस्ट अपोस्टोलेट, लोकधर्मियों की प्रेरिताई है जो येसु ख्रीस्त की पुरोहिताई की गहन समझ का प्रसार करना चाहता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.