2011-06-25 16:34:35

काथलिक युवाओं द्वारा शांति के राजदूत बनने का संकल्प


(दिल्ली 25 जून काथलिक न्यूज) नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल फोरमेशन सेशन एंड 14 वर्ल्ड कौंसिल में भाग ले रहे इंटरनेशनल यंग काथलिक स्टूडेंटस (आई वाई सी एस) के युवा काथलिक प्रतिभागियों ने समाज के सामने प्रस्तुत जटिल समस्याओं को दूर करने तथा शांति के राजदूत बनने का संकल्प व्यक्त किया है।
आईवाई सीएस के महासचिव एडुआर्डो काउतसावा ने 22 जून को कहा कि सत्रों के दौरान मानवीय आर्थिक और विश्वास संकट सहित पाँच बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के रूप में हमारे पास सीमित संसाधन हैं लेकिन संसार में शांति का प्रसार करने के हमारे निर्णयों को कोई नहीं रोक सकता है। वे सरकारों तथा नागर समाज का आह्वान करते हैं कि समाज में बदलाव लाने के लिए उनके साथ जुड़ें और उन्हें साथ दें।
यंग कथलिक स्टूडेंटस एशिया की संयोजिका रेयना क्लेमेना देलोसा ने कहा कि सत्र सफल रहे। विद्यार्थियों ने अध्ययन सत्रों से बुहत कुछ सीखा और वे अपनी कार्ययोजना को लागू करने में सक्षम हो सकेंगे।
गौर किया जाये कि " क्राइसिस एंड कंनफ्लिकट इन द वर्ल्ड- स्टूडेंटस ओफरिंग होप " शीर्षक के तहत 37 देशों के 120 काथलिक युवा प्रतिभागियों ने विचार विमर्श किया। उन्होंने प्रवसन, नशापान, महिलाओं का दुरूपयोग, मानवाधिकार और पर्यावरण से संबंधित मुददों पर विचार विमर्श किया तथा समस्या समाधान के उपायो की कार्ययोजना तैयार की।
आई वाई सी एस वर्ल्ड कौंसिल द्वारा आयोजित सत्र का समापन 26 जून को होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.