2011-06-20 12:20:13

सान मारीनोः शरणार्थी प्रतिष्ठापूर्ण स्वागत के योग्य, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें



सान मारीनो, 20 जून सन् 2011 (सेदोक): इटली के सीमावर्ती सान मारीनो गणतंत्र की, रविवार, 19 जून को सम्पन्न, अपनी एक दिसवसीय यात्रा के दौरान सन्त पापा बेनेडिक्ट वें ने सेर्राविले के स्टेडियम में ख्रीस्तयाग अर्पित करने के बाद इस छोटे से देश के सरकारी नेताओं से मुलाकात की तथा युवाओं को अपना सन्देश दिया।

सरकारी नेताओं को सम्बोधित शब्दों में सन्त पापा ने सोमवार, 20 जून को मनाये जानेवाले विश्व शरणार्थी दिवस के सन्दर्भ में प्रशासकों का आह्वान किया कि वे शरणार्थियों की मर्यादा का ध्यान रखें।

सन्त पापा ने सम्पूर्ण विश्व के शरणार्थियों के लिये आर्थिक स्थिति में सुधार, शरणार्थियों की प्रतिष्ठा के सम्मान तथा उनके वापस घर लौटने तक सुरक्षा के आश्वासन का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि मेज़बान देशों से शरणार्थियों के लिये प्रतिष्ठापूर्ण स्वागत की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक शरणार्थी पूर्ण सुरक्षा में अपने घरों को वापस लौटने की स्थिति में नहीं हैं तब तक उन्हें शरण प्रदान करना तथा उनके मानवाधिकारों की रक्षा करना मेज़बान राष्ट्रों का दायित्व है।

ग़ौरतलब है कि विगत माहों में ट्यूनिसिया तथा लिबिया से लगभग बीस हज़ार शरणार्थी इटली के समुद्री तटों पर आयें हैं। इटली की दक्षिणपंथी सरकार ने हाल ही में इन देशों के साथ नये समझौते किये हैं जिनके तहत उन सभी शरणार्थियों की देश वापसी की जायेगी जो शरणार्थी स्थिति के योग्य नहीं समझे जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.