2011-06-16 16:24:58

संत पापा ने मान्यवर जेम्स थोप्पिल को कोहिमा धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया


(वाटिकन सिटी 16 जून सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कोहिमा धर्मप्रांत के पुरोहित तथा शिलौंग स्थित ओरियन्स थियोलोजिकल कालेज के रेक्टर मान्यवर जेम्स थोप्पिल को कोहिमा धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया है।
मान्यवर जेम्स थोप्पिल का जन्म केरल के कोट्टायम में 8 मई 1959 को सीरो मलाबार रीति के एक परिवार में हुआ। उन्होंने केरल में प्राथमिक अध्ययन समाप्त कर 1974 में डिब्रूगढ़ स्थित संत जोसेफ माईनर सेमिनरी में प्रवेश किया जहाँ वे 1977 तक रहे। इसके बाद उन्होंने 1977 से 1980 तक क्राइस्ट किंग कालेज में दर्शनशस्त्र तथा 1982 से 1985 के मध्य ओरियन्स कालेज और सेक्रेड हार्ट थियोलोजिकल कालेज में ईशशास्त्र का अध्ययन किया। उन्होंने 1980 से 1982 तक नगालैंड के तसेमिन्यु स्थित संत जोसेफ पल्ली में रीजेंसी किया और 12 जनवरी 1986 को कोहिमा धर्मप्रांत के वलिए पुरोहित अभिषिक्त किये गये।
पुरोहित अभिषिक्त होने के बाद वे 1986 से 2007 तक की अवधि में सेमिनरी में डीकन, दीमापुर चर्च के पल्ली पुरोहित तथा नगालैंड एसोसियेशन ओफ काथलिक स्कूल के सचिव रहने सहित विभिन्न पदों में रहकर धर्मप्रांत और विश्वासियों की सेवा करते रहे हैं। वे 1994 से 1999 तक रोम में रहे और परमधर्मपीठीय अरबन विश्वविद्यालय से डोगमैटिक थियोलोजी में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। वे सन 2007 से शिलोंग स्थित ओरियन्स थियोलोजिकल कालेज के रेक्टर के रूप में कार्यरत रहे हैं।
1980 में स्थापित कोहिमा धर्मप्रांत, इम्फाल महाधर्मप्रांत के तहत आता है। इसका क्षेत्रफल 16,579 वर्गकिलोमीटर है। यहाँ की आबादी 21,54,000 है जिसमें काथलिकों की संख्या 57,549 है। कोहिमा धर्मप्रांत में 38 पल्लियाँ हैं। यहाँ कुल 156 पुरोहित (84 धर्मप्रांतीय और 72 धर्मसमाजी पुरोहित), 7 धर्मबंधु, 324 धर्मबहनें और 26 सेमिनरियन हैं। धर्माध्यक्ष जोस मुकाला द्वारा बीमारी के कारण त्यागपत्र देने से कोहिमा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष का पद 30 अक्तूबर 2009 से रिक्त था।








All the contents on this site are copyrighted ©.