2011-06-16 16:29:26

वाटिकन और इस्राएल के अधिकारियों के मध्य बातचीत में सार्थक प्रगति


(काथलिक कल्चर सी सी) पवित्र भूमि में चर्च के कानूनी अधिकारों की स्थापना करने के न्यायिक समझौते पर हाल की बातचीत में वाटिकन और इस्राएल के अधिकारियों ने बताया कि बातचीत में सार्थक प्रगति हुई है। सन 1993 में वाटिकन द्वारा इस्राएल को मान्यता देने के साथ ही बुनियादी समझौते किये गये थे जिसके अनुसार संकल्प व्यक्त किया गया था कि पवित्र भूमि में चर्चों की टैक्स संबंधी देनदारी, मिशनरियों की कानूनी स्थिति और इस्राएल में पवित्र स्थलों तक पहुंच होने का अधिकार जैसे मुद्दौं पर चर्चा की गयी थी अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं हो पाये हैं। वाटिकन के अधिकारियों ने बहुधा शिकायत की है कि समझौते को लागू करने की दिशा में प्रगति नहीं की शिकायत की है। रोम में इस सप्ताह सम्पन्न बैठक में .बातचीत को जारी रखा जाये और समिति की आगामी मीटिंग दिसम्बर माह में येरूसालेम में होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.