2011-06-14 12:09:22

काठमाण्डूः राष्ट्र के लिये 40 दिवसीय प्रार्थना अभियान हुआ सम्पन्न


काठमाण्डू, 14 जून सन् 2011 (कैथन्यूज़): नेपाल में, रविवार 12 जून को, राष्ट्र के बेहतर एवं उज्जवल भविष्य के लिये, 40 दिवसीय प्रार्थना अभियान का समापन हो गया।

भक्तिपूर्ण सजीव गीतों एवं बाईबिल पाठों से काठमाण्डू के येसुधर्मसमाजी सेन्ट ज़ेवियर स्कूल के मैदान में समापन समारोह सम्पन्न हुआ। युवाओं एवं पुरोहितों ने मिलकर महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, मादक दवाओं के दुरुपयोग एवं बाल श्रम के अन्त तथा नेपाल में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की सुरक्षा के लिये प्रभु ईश्वर से प्रार्थना की।

40 दिवसीय प्रार्थना अभियान के प्रमुख समन्वयकर्त्ता पास्टर भाब घाले ने कहा कि अभियान को आशातीत सफलता मिली है तथा अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न समारोहों में एकत्र चन्दा स्थानीय लोगों की उदारता से मिला अनुदान है। समारोहों में मोटरबाईक रैली, नौकाओं पर आयोजित प्रार्थना तथा पर्वतीय चोटी पर आयोजित प्रार्थना जागरण शामिल थे।

मोटरबाईक रैली का नेतृत्व करनेवाले पास्टर बिश्नु खनाल ने बताया कि 15 से 24 मई तक आयोजित मोटर बाईक रैली में बाईक पर सवार दर्जनों लोगों ने नेपाल के 28 ज़िलों के 37 नगरों का दौरा किया।

नेपाल में नया संविधान लिखा जा रहा है जिसके मद्देनज़र चार मई को नेपाल के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने प्रार्थना अभियान आरम्भ किया था।











All the contents on this site are copyrighted ©.