2011-06-13 11:31:49

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने नज़रबन्दी शिविरों के शहीदों से शांति हेतु किया प्रार्थना का आग्रह


वाटिकन सिटी, 13 जून सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने नज़रबन्दी शिविरों के शहीदों से विश्व में शांति के लिये प्रार्थना का आग्रह किया है।

रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्वर्ग की रानी प्रार्थना के उपरान्त, इस तथ्य को दृष्टिगत रख कि सोमवार को जर्मनी में नज़रबन्दी शिविर में मारे गये 28 वर्षीय काथलिक पुरोहित एलोईस आन्द्रीस्की को धन्य घोषित किया जायेगा सन्त पापा ने कहा कि वे, विश्व शांति के लक्ष्य को, नज़रबन्दी शिविरों में मारे गये सभी शहीदों के सिपुर्द करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "जर्मनी के ड्रेसडन नगर में, सोमवार के लिये तय, पुरोहित एवं शहीद फादर एलोईस आन्द्रीस्की की धन्य घोषणा का स्मरण करना मुझे प्रिय लगता है, जो 28 वर्ष की उम्र में, राष्ट्रीय समाजवादियों द्वारा सन् 1943 में मार डाले गये थे।

सन्त पापा ने कहा, "विश्वास के इस वीरोचित और साहसी साक्ष्य के लिये हम सब मिलकर प्रभु ईश्वर का गुणगान करें, जो ख्रीस्त के ख़ातिर नज़रबन्दी शिविरों में मारे गये शहीदों की कतार में शामिल हो गये हैं।"

सन्त पापा ने कहा, "पेन्तेकोस्त के इस दिन मैं, विश्व शांति के लक्ष्य को इन शहीदों के सिपुर्द करता हूँ।"

पवित्रआत्मा से सन्त पापा ने याचना की कि वे शांति के साहसिक प्रस्तावों को प्रेरित करें तथा उन्हें आगे ले जाने वाले प्रयासों को समर्थन दें ताकि शस्त्रों के बजाय वार्ताओं का बोलबाला रहे तथा पार्टी लाभ एवं दलगत स्वार्थों के बजाय मानव प्रतिष्ठा के प्रति सम्मान को जगाया जा सके।

सन्त पापा ने प्रार्थना की कि पवित्रआत्मा, अहंकार से भरे, हृदयों का उपचार करें तथा मानव परिवार को अपनी बुनियादी एकता की खोज करने में मदद प्रदान करें।

नाज़ी शासन का विरोध करने के कारण फादर एलोईस आन्द्रीस्की को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा प्राणघाती सुईं लगाकर मार डाला गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.