2011-06-08 12:25:20

पुणेः अफ़गानी युवा युद्ध से थक चुके हैं और शिक्षा चाहते हैं, कहना येसुधर्मसमाजी का


पुणे, 8 जून सन् 2011 (एशियान्यूज़): अफ़गानी युवा युद्ध से थक चुके हैं तथा शांति, सुरक्षा एवं शिक्षा से सम्पन्न जीवन का सपना देख रहे हैं।

अफ़गानिस्तान में "येसुधर्मसमाजी शरणार्थी सेवा" में पाँच वर्ष व्यतीत कर पुणे लौटे येसु धर्माजी पुरोहित फादर स्टैन फरनानडेज़ ने एशिया समाचार से यह बात कही। इन पाँच वर्षों में फादर ने युवाओं के लिये कई शिक्षा शिविरों का आयोजन किया तथा शिक्षा के पक्ष में कई नवीन पहलें आरम्भ कीं।

उन्होंने कहा कि अफ़गानी युवा अपनी समकालीन स्थिति से थक चुके हैं तथा शांति एवं सुरक्षा का जीवन चाहते हैं। उनकी आशा है कि एक दिन उनका देश एकता के सूत्र में बँधेगा तथा शांति एवं प्रज्ञा के मार्ग पर अग्रसर होगा।

फादर ने बताया कि अफ़गानिस्तान के 68 प्रतिशत लोग 12 तथा 25 वर्ष की उम्र के हैं अर्थात् अफ़गानिस्तान के आधे से अधिक लोग स्कूली आयु के हैं तथापि, इनमें से कुछ को ही स्कूली शिक्षा का अवसर मिल पाता है।












All the contents on this site are copyrighted ©.