2011-06-07 12:14:41

वाशिंगटनः अमरीकी एपिसकोपल चर्च ने रोमी काथलिक कलीसिया का किया आलिंगन


वाशिंगटन, 7 जून सन् 2011 (कैथन्यूज़): वाशिंगटन के एपिसकोपल धर्मप्रान्त ने छः जून को घोषित किया कि ब्लाडेन्सबुर्ग के एपिसकोपल चर्च ने रोमी काथलिक कलीसिय से संयुक्त होने का निर्णय लिया है और ऐसा कर वह अमरीका का प्रथम चर्च है जिसने काथलिक कलीसिया का आलिंगन किया है।

ब्लाडेन्सबुर्ग के सेन्ट लूक एपिसकोपल चर्च की स्थापना 1895 ई. में की गई थी, जिसके इस समय 100 सदस्य हैं। सन् 2009 से वह काथलिक कलीसिया से संयुक्त होने के लिये प्रयासरत था।

अमरीका की एपिसकोपेल कलीसिया विश्व एंगलिकन कलीसिया की एक शाखा है।

16 वीं शताब्दी के सुधारवादी आन्दोलन के समय एंग्लिकन कलीसिया काथलिक कलीसिया से अलग हो गई थी। एंगलिकन कलीसिया में महिलाओं के पुरोहिताभिषेक तथा अन्य कुछेक मुद्दों से असहमत इस कलीसिया के कई विश्वासियों ने काथलिक कलीसिया से पुनः जुड़ने की मंशा व्यक्त की है।

अपनी वेबसाईट पर सेन्ट लूक एपिसकोपेल चर्च के प्रधान पुरोहित मार्क लुईस ने लिखा कि काथलिक कलीसिया में जुड़ना उस घाव का उपचार करना है जो रोम की कलीसिया तथा एंगलिकन चर्च के बीच लगभग 500 वर्ष से बना हुआ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.