2011-06-05 15:11:56

स्वर्ग की रानी आनन्द मना प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पापा का संदेश


क्रोएशिया की राजधानी जागरेब में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग समारोह के बाद संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवारीय परम्परा के अनुसार स्वर्ग की रानी आनन्द मना प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा
प्रिय भाईयो और बहनो,
इस भव्य समारोह के समापन से पूर्व मैं आप सबको आपकी भक्तिमय सहभागिता के लिए धन्यवाद देता हूँ। इसके द्वारा आपने परिवार के प्रति आपके प्यार और समर्पण को व्यक्त किया है। मैं यहाँ आपको आपके विश्वास में दृढ़ करने आया हूँ। यही उपहार है जिसे मैं आपके लिए लाया हूँ -संत पेत्रुस का विश्वास, कलीसिया का विश्वास, इसी समय आप मुझे यह विश्वास देते हैं जो आपके अनुभव, खुशी और पीडा से समृद्ध है। विशेष रूप में आप मुझे अपना विश्वास देते हैं जो परिवार में जीया जाता है ताकि इसे मैं सम्पूर्ण कलीसिया की पैतृक विरासत में रख सकूँ।
मैं जानता हूँ कि आप ख्रीस्त और हमारी माँ माता मरियम में महान शक्ति पाते हैं। इसलिए हम आध्यात्मिक रूप से मारिया ब्रियेटरिचे तीर्थालय की ओर उन्मुख होते हैं और क्रोएशिया के सब परिवारों, अभिभावकों, बच्चों, नाना नानी, दादा दादी, पति और पत्नियों की यात्राएं, शिक्षा के काम, पेशवर गतिविधियाँ और गृह निर्माण को उनके सिपुर्द करते हैं। हम मरियम की मध्यस्थता की याचना करते हैं ताकि सब सार्वजनिक संस्थान सामाजिक संरचना की बुनियादी ईकाई परिवार को हमेशा समर्थन दें।
हम एक साल के अंदर परिवारों के सातवें विश्व समारोह इटली के मिलान में मनायेंगे। कलीसिया की इस महान घटना की तैयारी को हम कुँवारी मरियम के सिपुर्द करते हैं। स्पेन के एल बुरगो दि ओसमा कैथीड्रल में महान सुधारक, समर्पित मेषपाल, हुआन दे पालाफोक्स ये मेंदोजा की धन्य घोषणा समारोह का स्मरण करते हुए संत पापा ने कामना की कि ईश्वर कलीसिया को ऐसे ही अनेक पवित्र मेषपाल प्रदान करें।
संत पापा ने अंत में स्लोवेनियाई, सर्बिया, मासेडोनिया, हंगेरियन, अल्बानियाई,जर्मन और क्रोएशियाई भाषा में विश्वासियों का सहर्ष अभिवादन किया। उन्होंने समारोही ख्रीस्तयाग के अंत में स्वर्ग की रानी आनन्द मना प्रार्थना का पाठ किया तथा सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.