2011-06-01 12:24:44

लाहौरः पंजाब में ईसाई पादरी पर हथियारबन्द दल का आक्रमण, मुसलमानों ने बचाया


लाहौर, 1 जून सन् 2011 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के गोजरा में, काथलिक कलीसिया द्वारा युवाओं के लिये आयोजित एक शिविर में भाग लेकर अपने घर लौट रहे प्रॉटेस्टेण्ट पादरी रेव्ह. नदीम जॉन तथा उनके साथियों की कार पर, मंगलवार बड़े सबेरे, हथियारों से लैस मुसलमान चरमपंथियों ने आक्रमण कर दिया।

एशिया न्यूज़ के अनुसार पादरी एवं उनके सहयोगी अपनी कार से भाग निकले तथा उन्होंने पास के एक मुसलमान गाँव में शरण ली। मुसलमान गाँववासियों ने बन्दूकों के हमलों का जवाब बन्दूकों से दिया जिसके बाद हमलावर फरार हो गये।

फादर नदीम ने एशिया न्यूज़ से कहा, "हमलावर ईसाईयों की आवाज़ को बन्द करना चाहते थे, जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों से की जायेगी।"

फादर ने बताया कि सोमवार को उन्होंने गोजरा की काथलिक कलीसिया द्वारा आयोजित शिविर में युवाओं के संग भाग लिया जिसके बाद रात को वे अपनी कार से अपने सहयोगियों के साथ वापस लौट रहे थे जब मंगलवार बड़े सबेरे दो बजे दो टोयोटा कारों ने उनका पीछा किया तथा हमला शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके ड्रायवर को गोली लगने के बावजूद वह कार को आगे तक एक खेत की ओर ले गया जहाँ मुसलमानिया गाँव के लोगों ने उनकी मदद की।








All the contents on this site are copyrighted ©.