2011-05-28 15:21:44

कारितास इंटरनेशनालिस के नये महासचिव की प्राथमिकताएँ


(वाटिकन सिटी जेनिथ, काथलिक कल्चर) काथलिक राहत और विकास एजेंसियों के संघ कारितास इंटरनेशनालिस के नवनियुक्त महासचिव मिकेल रोय ने वाटिकन रेडियो के साथ बात करते हुए अपनी चार प्राथमिकताओं के बारे में कहा उनकी पहली प्राथमिकता- मानव निर्मित या प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों तक काथलिक नेटवर्क के माध्यम से दिये जानेवाले मानवतावादी प्रत्युत्तरों को और अधिक सुदृढ़ बनाना होगी
दूसरी प्राथमिकता समग्र मानव विकास काम का संयोजन और प्रसार करना है जो सब कारितास संगठनों का आधार है। हम कैसे अपने कार्यों को सुदृढ़ बनायें जो निर्धनों को अनुप्राणित करे ताकि वे अपने जीवन और नियति को अपने ही हाथ में लेकर आगे बढ़ें।
तीसरी प्राथमिकता- और अधिक न्यायपूर्ण तथा बेहतर विश्व की रचना के लिए अदवोकसी करना होगी। उन्होंने कहा कि इस समय हम संकटों तथा प्रमुख चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और हम देखते हैं कि विश्व में फाइनान्स या वित्त का बोलबाला या प्रभुत्व है। हम चाहते हैं कि इस स्वरूप को पूरी तरह बदल दें और मानव को इसके केन्द्र में रखें। इसके लिए निर्धन लोग हमारी प्रेरणा के स्रोत होंगे।
उन्होंने कहा कि चौथी प्राथमिकता- सदस्यों के बीच संयोजन और संवाद को बेहतर बनाना है ताकि हर सदस्य सम्पूर्ण नेटवर्क के मिशन के प्रसार में सहभागी हो।
कारितास इंटरनेशनालिस के अध्यक्ष कार्डिनल ओस्कार रोदरिग्वेज मारादियागा के साथ ही मिकेल रोय महासचिव के रूप में अगले चार वर्षों के लिए काम करेंगे। होन्डुरास के कार्डिनल रोदरिग्वेज इसी सप्ताह पुनः दूसरी कार्यावधि के लिए कारितास इंटरनेशनालिश के अध्यक्ष चुने गये। रोय को फ्रांस में सेकाउरस काथोलिक के साथ काम करने का 30 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने सन 1981 में पेरिस में धर्मप्रांतीय कार्यालय के लिए काम करना शुरू किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.