2011-05-27 17:23:24

भारत के धर्माध्यक्षों की संत पापा के साथ पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात


(वाटिकन सिटी, 27 मई सेदोक) भारत के आंध्रप्रदेश और केरल राज्य स्थित 7 धर्मप्रांतों के धर्माधिकारियों ने शुक्रवार 27 मई को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकातें सम्पन्न कीँ। ये थे- त्रिवेन्द्रम में लातिनी रीति के महाधर्माध्यक्ष मारिया कालिस्त सूसा पाकियम, श्रीकाकुलम के धर्माध्यक्ष इन्नाया चिन्ना अदागातला, विजयवाड़ा के धर्माध्यक्ष प्रकाश मलावारापु, कालीकट के प्रेरितिक प्रशासक मान्यवर विन्सेंट अराकाल , कोचिन के धर्माध्यक्ष मान्यवर जोसेफ कारियील, कन्नुर के धर्माध्यक्ष वर्गीज चक्कालाकल तथा कोट्टापुरम के धर्माध्यक्ष जोसेफ कारिकासेरी।

गौर किया जाये कि पाँच वर्ष में एक बार काथलिक धर्माध्यक्ष सार्वभौमिक कलीसिया के परमाध्यक्ष अर्थात संत पापा के साथ मुलाकात कर स्थानीय कलीसिया के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करते तथा भावी प्रेरितिक योजनाओं के लिये मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों की "आद लिमीना विजिट" अर्थात् संत पापा के साथ पंचवर्षीय







All the contents on this site are copyrighted ©.