2011-05-26 17:44:47

तूफानी चक्रवात के पीडितों के प्रति संत पापा की संवेदना


(वाटिकन सिटी मई 25 जेनिथ) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवार को अमरीका के मिसौरी प्रांत में स्थित जोपलिन शहर में आये तूफानी चक्रवात में मारे गये 122 लोगों तथा 750 घायलों के प्रति अपनी समीपता व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी प्रार्थना का आश्वासन प्रदान किया है। अमरीका में 1950 के बाद आये तूफानी चक्रवातों में यह दूसरी सबसे अधिक विनाशकारी घटना है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने के माध्यम से स्प्रींग फिल्ड केप जिरारदेऊ के धर्माध्यक्ष जेम्स जोंन्सटन को भेजे गये तारसंदेश में संत पापा ने उक्त बातें कही हैं। संदेश में कहा गया है- जोपलिन में रविवार को आये विनाशकारी तूफान के समाचारों को संत पापा गहन चिंता के साथ सुनते रहे हैं और सम्पूर्ण समुदाय को प्रार्थना में निकट होने के अपने आश्वासन को दुहराते हैं। जान माल की व्यापक क्षति के प्रति जागरूक रहते हुए पुर्ननिर्माण की व्यापकता को देखते हुए दयालु पिता परमेश्वर से याचना करते हैं कि मृतकों को अनन्त शांति, पीडितों को सांत्वना तथा बेघर और घायलों को आशा और शक्ति मिले। संत पापा सब स्थानीय प्रशासनिक और धार्मिक अधिकारियों एवं राहत सहायता कार्य में संलग्न सब लोगों पर दिव्य विवेक, दृढ़ता और धैर्य की कामना करते हैं।

तूफान ने 8 हजार इमारतों को नष्ट कर दिया, कुछ रिर्पोटों के अनुसार लगभग 1500 लोग लापता हैं। मंगलवार को तीन राज्यों ओकलाहोमा, कंसास और अरकांसास में आये तूफानी हवा में 13 लोग मारे गये। सन 2011 में मृतकों की संख्या 500 हो गयी है। सन 1953 में तूफानी हवाओं और चक्रवातों के कारण 519 लोग मारे गये थे। इस साल अबतक आये एक हजार तूफानी चक्रवातों में चार बहुत विनाशकारी स्तर के रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.