2011-05-25 12:03:27

वाटिकन सिटीः परिवार, श्रम एवं अवकाश सन् 2012 के परिवार सम्मेलन की सूची में


वाटिकन सिटी, 25 मई सन् 2012 (सेदोक): "विश्व परिवार सम्मेलन सन् 2012" परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वाधान में, आगामी वर्ष 30 मई से तीन जून तक, इटली के मिलान शहर में आयोजित किया गया है।

मिलान के कार्डिनल तेतामान्सी तथा परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल एनियो अन्तोनेल्ली ने, मंगलवार 24 मई को, वाटिकन में, एक पत्रकार सम्मेलन में उक्त अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन की प्रस्तावना की।

मिलान के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल दियोनीजी तेतामान्सी ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया है कि अन्य लोगों की तरह काथलिकों के समक्ष भी परिवार, श्रम एवं अवकाश काल की मांगों के बीच सन्तुलन पैदा करने की चुनौती प्रस्तुत होती है जिसका सामना काथलिक धर्मशिक्षा के अनुकूल किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि काथलिकों द्वारा इन चुनौतियों का सामना अद्वितीय एवं यथार्थ ढंग से किया जाना चाहिये।

परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल एनियो अन्तोनेल्ली ने कहा कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग चुनौतियाँ हैं जिनका देश, काल और परिस्थिति के अनुरूप ही सामना किया जाना चाहिये। तथापि, उन्होंने कहा कि भूमण्डलीकरण एवं वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप अनेक समस्याएँ सब जगह एक सी हो गई हैं जिनका विश्वव्यापी स्तर पर समाधान पाया जाना अनिवार्य है।

परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद ने विश्व के परिवारों के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों की सामना करने हेतु काथलिक धर्मशिक्षा के पाठों की एक पत्रिका तैयार की है जो शीघ्र ही अँग्रेज़ी, स्पानी, फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली तथा पोलिश भाषाओं में विश्व के काथलिक धर्माध्यक्षों को प्रेषित की जायेगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.