2011-05-25 12:05:11

जिनिवाः वाटिकन ने सभी के लिये स्वास्थ्य सेवा का किया आह्वान


जिनिवा, 25 मई सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन ने विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का धनाढ्य लोगों से आह्वान किया है।

जिनिवा में 24 मई को सम्पन्न विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यू. एच. ओ. की 64 वीं आम सभा में परमधर्मपीठीय स्वास्थ्य सेवा कार्यालय के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष ज़िगमुण्ड ज़िमोव्स्की ने कहा कि धनी देशों को निर्धन देशों के प्रति एकात्मता दर्शानी होगी ताकि सभी के लिये स्वास्थ्य सेवाएँ एक वास्तविकता बनें।

डब्ल्यू. एच. ओ. की सन् 2010 की रिपोर्ट में प्रकाशित आँकड़ों के सन्दर्भ में महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ केवल धनी लोगों को आसानी से उपलब्ध हैं जबकि चिकित्सा एवं औषधियों के ऊँचे दामों के कारण निर्धन लोग इससे प्रायः वंचित रह जाते हैं।

सभी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये महाधर्माध्यक्ष ने, "स्वास्थ्य सेवाओं के लिये प्रत्यक्ष भुगतान पर निर्भरता को कम करना तथा प्रभावात्मकता एवं समान वितरण को बेहतर करना आवश्यक बताया ताकि, विशेष रूप से निर्धनों के लिये, चिकित्सा प्राप्ति हेतु आर्थिक अवरोधों को दूर किया जा सके।"

धनी राष्ट्रों से उन्होंने अपील की कि चिकित्सा के क्षेत्र में वे सच्ची विश्वव्यापी एकात्मता का प्रदर्शन करें तथा निर्धन देशों के प्रति अपनी वचनबद्धताओं को निभायें।

एड्स तथा अन्य संक्रामक रोगों के संचार को रोकने के लिये महाधर्माध्यक्ष ने आचार-व्यवहार में परिवर्तन एवं ज़िम्मेदाराना जीवन यापन हेतु युवाओं को प्रशिक्षित किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन यापन की शैली को प्रोत्साहित कर अनेक महामारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.