2011-05-24 11:44:04

वाटिकन सिटीः "एक सन्त के साथ यात्रा" धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की यात्राओं पर पुस्तक का विमोचन


वाटिकन सिटी, 24 मई सन् 2011 (सेदोक): "एक सन्त के साथ यात्रा" शीर्षक के अन्तर्गत धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की यात्राओं पर इताली पत्रकार फिलिप अनास्तासी की नई पुस्तक का विमोचन मंगलवार को वाटिकन रेडियो के मारकोनी भवन में किया जा रहा है।

वाटिकन ने इस बारे में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पत्रकार फिलिप अनास्तासी, विश्व भ्रमण करनेवाले सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की 104 यात्राओं में से लगभग पचास यात्राओं में शामिल रहे थे। इनमें प्रमुख हैं, मेक्सिको, पोलैण्ड, भारत एवं क्यूबा की यात्राएँ।

वाटिकन प्रेस के निदेशक एवं प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की 104 प्रेरितिक यात्राओँ ने केवल उनके परमाध्यक्षीय काल को ही चिन्हित नहीं किया अपितु एक सहस्राब्दि से दूसरी सहस्राब्दि में प्रवेश करती मानवजाति के इतिहास पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने अपने 27 वर्षीय परमाध्यक्षीय काल में से लगभग तीन वर्ष वाटिकन के बाहर व्यतीत किये जिसके दौरान हज़ारों प्रवचन किये, 800 से अधिक शहरों, नगरों एवं गाँवों का दौरा किया तथा पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच जितनी दूरी है उसकी साढ़े तीन गुना अधिक दूरी तय की।

फादर लोमबारदी ने कहा कि पत्रकार अनास्तासी की पुस्तक का उद्देश्य शांति के एक महान तीर्थयात्री के साहसिक कर्मों की अपूर्व कहानी को मानवजाति के समक्ष प्रस्तुत करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.