वाटिकन सिटी, 23 मई सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इटली के जीवन समर्थक
अभियान की सराहना की है।
रविवार, 22 मई को रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर
के प्राँगण में मरियम प्रार्थना के लिये उपस्थित भक्त समुदाय को सम्बोधित करते हुए सन्त
पापा ने इटली के विभिन्न क्षेत्रों से रोम आये जीवन समर्थक अभियान के लगभग पाँच हज़ार
सदस्यों के प्रति मंगलकामनाएँ अर्पित कीं।
उन्होंने कहा, "प्रिय मित्रो, गर्भावस्था
की कठिन परिस्थितियों में पड़ी महिलाओं तथा ज़िम्मेदाराना प्रजनन के इच्छुक दम्पत्तियों
की विशेष मदद करने के लिये मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूँ क्योंकि ऐसा कर आप ठोस रूप
से जीवन की संस्कृति को प्रोत्साहित करने का नेक काम कर रहे हैं।"
उन्होंने
प्रार्थना की कि जीवन के प्रति "हाँ" इटली तथा विश्व के सभी देशों में एकता की स्थापना
का कारण बने।
इसी अवसर पर सन्त पापा ने "ऊनीतालसी" इताली संगठन के तत्वाधान में
रोम लाये गये विकलांग एवं बीमार बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया तथा इनकी मदद करनेवाले
स्वयंसेवियों एवं उपचारकों की भूरि भूरि प्रशंसा की।