2011-05-21 13:51:52

विश्वप्रसिद्ध मुक्केबाज ने जीवन का समर्थन किया


मनीला, 21 मई, 2011(सीएनए) फिलीपीन्स के विश्व विजेता मुक्केबाज़ मन्नी पाकियाव ने प्रजनन स्वास्थ्य विधेयक (रिप्रोडक्टिव हेल्थ बिल) के मामले में काथलिक धर्माध्यक्षों का पक्ष लिया है। विदित हो कि इस विधेयक में गर्भनिरोधक गोलियों के मुफ़्त वितरण का प्रावधान है।
मुक्केबाज़ चैंपियन ने कहा कि " अगर उनके ग़रीब और बेरोज़गार माता-पिताओं ने गर्भ निरोधक का इस्तेमाल किया होता तो उनका जन्म ही नहीं होता।"
उन्होंने कहा कि " ईश्वर ने कहा जाओ और दुनिया में फैल जाओ उन्होंने यह कभी नहीं कहा जाओ और सिर्फ़ एक या दो बच्चे को जन्म दो। " मन्नी पाकियाव ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने 17 मई को फिलीपीन्स कैथोलिक बिशप्स कोन्फेरेन्श के अधिकारियों से बातचीत की।
विदित हो कि पाकियाव 10 विश्व ख़िताब जीतने वाले पहले मुक्केबाज़ है और फिलीपींस ‘हाउस ऑफ रिप्रेजेनटेटिवस’ के सदस्य भी हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे धर्माध्यक्षीय समिति का साथ दें।
उन्होंने कहा कि जीवन ईश्वर का वरदान है ज से किसी व्यक्ति या सरकार को छेड़-छाड़ करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की समस्या है ग़रीबी और भ्रष्टाचार, जनसंख्या नहीं।
उधर फिलीपींन्स धर्माध्यक्षीय सभा के अध्यक्ष धर्माध्य़क्ष नेरियो ओदकिमा ने पाकियाव के वक्तव्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पाकियाव का हमारे साथ होना बड़े खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि पाकियाव ने अपनी स्वतंत्र इच्छा से जीवन रक्षा के लिये कदम बड़ाया है जिसकी हम सराहना करते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि वे उन सभी लोगों को स्वागत करते हैं जो स्वेच्छा से मानव जीवन के मूल्य का प्रचार करे।
विदित हो कि प्रजनन स्वास्थ्य विधेयेक के सेक्स शिक्षा को भी ज़रूरी मानता है।
राष्ट्रपति अक्वीनो का मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण लोगों को उनकी ‘स्वतंत्र इच्छा’ के प्रयोग में मददगार सिद्ध होगा। साथ ही इस बिल के पारित हो जाने से एड्स की रोकथाम, अनचाहे गर्भधारण और अवैध गर्भपात पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा।














All the contents on this site are copyrighted ©.