2011-05-18 10:28:17

नई दिल्लीः पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की निगरानी हेतु गठित सरकारी समिति में ख्रीस्तीय पत्रकार की नियुक्ति


नई दिल्ली, 18 मई सन् 2011 (एशिया न्यूज़): भारत के जाने माने ख्रीस्तीय पत्रकार ए.जे. फिलिप पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की निगरानी एवं मूल्यांकन करने हेतु गठित "असेसमेन्ट एण्ड मोनीटरिन्ग अथोरिटी ए.ए.एम." नामक सरकारी समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं। भारत के ख्रीस्तीयों ने ए.जे. फिलिप की नियुक्ति पर सन्तोष एवं आशा व्यक्त की है।

ए.ए.एम. सदस्यों की नियुक्ति दो वर्षीय कार्यकाल के लिये की जाती है। सदस्यों का कार्य अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों तथा ख्रीस्तीयों सहित सभी अल्पसंख्यकों के लिये आयोजित सरकारी कल्याणकारी कार्यक्रमों का जायज़ा लेना होता है।

भारत सरकार के योजना आयोग के सदस्य डॉ. सईदा हामिद 29 सदस्यीय उक्त समिति के अध्यक्ष हैं।

पत्रकार श्री फिलिप भारत के अनेक समाचार पत्रों जैसे हिन्दुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस और ट्रिब्यून के लिये वरिष्ठ पत्रकार की हैसियत से काम कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, आप इन्डियन करन्ट्स एवं कैथलिक एशियन न्यूज़ एजेन्सी ऊका समाचर के लिये नियमित रूप से लिखते रहे हैं।


सन् 2003 में आपको भारतीय कैथोलिक प्रेस एसोसिएशन पुरस्कार तथा सन् 2009 में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए "मार क्रिज़ोस्तम नवाथी" पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

कटक-भुवनेश्वर महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर मृत्युंजय दिग्गल ने एशिया न्यूज़ से कहा कि श्री फिलिप की नियुक्ति भारत के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के लिये गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उक्त सरकारी समिति में श्री फिलिप की भागीदारी निर्धन भारतीयों की उत्कंठाओं के प्रति चेतना जाग्रत कर सकेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.