2011-05-18 10:30:03

असमः स्थायी सेतु के निर्माण हेतु विरोध में काथलिक पुरोहित भी शामिल


असम, 18 मई सन् 2011 (कैथन्यूज़): असम के कारबी आंगलोंग ज़िले में जमुना नदी पर एक स्थायी सेतु के निर्माण की मांग करने के लिये 17 मई को एकत्र लगभग 400 विरोध प्रदर्शनकारियों के साथ काथलिक पुरोहित फादर टॉम मंगाट्टूथाज़े भी शामिल हुए।

मंजा हेदुम तेरोन गाँव का सेतु 35 गाँववासियों की जीवन रक्षा करता है जिसका उपयोग प्रतिदिन हज़ारों नागरिकों द्वारा किया जाता है जिनमें कई विद्यार्थी सम्मिलित हैं।

17 मई को प्रदर्शनकारियों ने सुबह नौ बज़े से आठ घण्टों तक का अनशन घोषित कर दिया था। प्रदर्शन का आयोजन करनेवाले रूबेन तोरेन ने कहा, "अशुभ घटनाओं को रोकने के लिये हमने अनिश्चित्तकाल की हड़ताल घोषित नहीं की है तथापि, हम तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती।"








All the contents on this site are copyrighted ©.