2011-05-13 17:32:02

स्पेन के भूकम्प पीडितों के लिए संत पापा की शोक संवेदना और सांत्वना


(वाटिकन सिटी 13 मई सेदोक, वीआर अंग्रेजी) संत पापा ने स्पेन के दक्षिणपूर्व प्रांत में बुधवार को आये भूकम्प के प्रभावितों के प्रति अपनी समीपता व्यक्त की है। भूकम्प के कारण कम से कम 10 लोग मारे गये, दर्जनों घायल हो गये और अनेक इमारतों को गहन क्षति हुई है। भूकम्प का केन्द्र लोरका शहर था जहाँ रिक्टर स्केल पर कम्पन की तीव्रता 4.4 तथा 5.2 मापी गयी।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने संत पापा की तरफ से लोरका पलानेस ओफ कारताजेना के धर्माध्यक्ष होसे मानुएल को तारसंदेश भेजकर कहा कि भूकम्प प्रभावितों के प्रति संत पापा ने अपनी समीपता व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना अर्पित किया है और कठिनाई के क्षण में भूकम्प पीडितों के लिए ईश्वर से सांत्वना तथा मसीही आशा की याचना करते हैं।

संत पापा ने सद्इच्छावाले सब लोगों तथा संस्थानों को प्रोत्साहन दिया है कि वे कठिनाई में पड़े लोगों और परिवारों के प्रति सह्दयता और भ्रातृत्वमय उदारता का प्रदर्शन करें। उन्होंने कारताजेना के धर्माध्यक्ष से आग्रह किया है कि भूकम्प में मारे गये लोगों के परिवारों के लिए उनकी शोक संवेदना तथा घायलों एवं पीड़ितों तक मंगलकामनाओं को पहुँचा दें।







All the contents on this site are copyrighted ©.