2011-05-11 12:19:47

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार धर्मसंघ के नये अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष फिलोनी


वाटिकन सिटी, 11 मई सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन ने मंगलवार को प्रकाशित किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने महाधर्माध्यक्ष फेरनानदो फिलोनी को परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार धर्मसंघ अथवा "प्रोपागांदा फीदे" का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।

महाधर्माध्यक्ष फिलोनी जो इस समय वाटिकन राज्य में आर्थिक मामलों के सचिव हैं भारत के कार्डिनल आयवन डायस की जगह लेंगे जो, विगत पाँच वर्षों से उक्त धर्मसंघ के अध्यक्ष पद पर बने रहे थे तथा अब 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के कारण अपना पदत्याग रहे हैं।

परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार धर्मसंघ अथवा "प्रोपागांदा फीदे" का कार्य विश्वास के प्रचार में संलग्न परमधर्मपीठीय मिशनरी समाजों, प्रेरित सन्त पेत्रुस समिति, पवित्र बालकपन समिति तथा मिशनरी संगठन की देखरेख करना है।

महाधर्माध्यक्ष फेरनानदे फिलोनी का जन्म 15 अप्रैल सन् 1946 ई. को इटली स्थित तारन्तो नगर के मानदुरिया गाँव में हुआ था। तीन जुलाई सन् 1970 को आप पुरोहित अभिषिक्त हुए थे। सन् 1992 से सन् 2000 तक आपने श्री लंका, ईरान, ब्राज़ील तथा फिलिपिन्स स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावासों में कूटनैतिक सेवाएँ अर्पित की हैं। सन् 2001 में स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको ईराक एवं जॉर्डन का प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया था किन्तु युद्ध छिड़ने के बाद सन् 2005 में आप वापस वाटिकन बुला लिये गये थे। सन् 2007 से आप वाटिकन राज्य के आर्थिक मामलों के सचिव पद पर कार्यरत रहें हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.