2011-05-09 14:59:20

धर्माध्यक्ष थुम्मा बाला हैदराबाद मेट्रोपोलिस के नये महाधर्माध्यक्ष


हैदराबाद, 9 मई, 2011( उकान) भारत में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे पेन्नाकियो ने धर्माध्यक्ष थुम्मा बाल को 5 मई को सात हज़ार लोगों की उपस्थिति में आयोजित एक भव्य समारोह में हैदराबाद मेट्रोपोलिस के महाधर्माध्यक्ष के रूप में स्थापित किया।


यूखरिस्तीय बलिदान सेकुन्दराबाद के संत मेरीस मैदान में आयोजित किया गया था। मोन्सिन्योर स्वर्ण बेर्नार्ड ने वाटिकन द्वारा प्रेषित संदेश को पढ़ा जिसके द्वारा धर्माध्यक्ष के महाधर्माध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा हुई।


संत पापा बेनेदिक्त के उक्त संदेश में इस बात का ज़िक्र था कि स्थानीय समुदाय की सूचना के आधार पर धर्माध्यक्ष बाला को महाधर्माध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी जा रही है जो महाधर्माध्यक्ष मरामपुदी जोजी की मृत्यु से रिक्त थी।


इस अवसर पर बोलते हुए वाटिकन राजदूत साल्वातोरे पिन्नाक्कियो ने नये महाधर्माध्यक्ष बाला से कहा कि वे समाज और सार्वजनिक जीवन में ख्रीस्तीय मूल्यों का प्रचार-प्रसार करें।


इसके प्रत्त्युत्तर में नये महाधर्माध्यक्ष थुम्मा बाला ने कहा कि वे येसु मसीह की शिक्षा के अनुसार प्रेम और शांति के प्रचार के लिये कार्य करेंगे और अपने पूर्वाधिकारी के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे।


उन्होंने बताया कि उनका आदर्श वाक्य हैं " प्रेम और एकता के लिये कार्य करना। "












All the contents on this site are copyrighted ©.