2011-05-06 16:47:36

स्विस सुरक्षा बल में 34 नये सैनिक


(वाटिकन सिटी 6 मई वीआर अंग्रेजी) 6 मई 1527 को सैक ओफ रोम या रोम की घेराबंदी के समय संत पापा क्लेमेंट सप्तम की रक्षा करते हुए 147 स्विस गार्डस शहीद हो गये थे। रोम के सैनिकों तथा स्विस सुरक्षा दस्ते के सैनिकों ने सम्राट चार्ल्स पंचम की सेना के विरूद्ध वीरतापूर्वक संघर्ष किया था। उस युद्ध में संत पेत्रुस बासिलिका की सीढियों में अनेक स्विस गार्डस ने अपने प्राण खो दिये तथा केवल 42 सैनिक बचे थे। उनकी वीरता के परिणामस्वरूप संत पापा क्लेंमेंट सप्तम सुरक्षित स्थान पहुँच सके थे।
6 मई स्विस सुरक्षा बल के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस है। इसी दिन संत पापा के सुरक्षा दस्ते में नये सैनिकों को शामिल किया जाता है। समारोह की शुरूआत गुरूवार संध्या को वाटिकन सिटी के अंदर स्थित ट्यूटेनिक कब्रिस्तान के समीप कैम्पो सान्तो के सान्ता मरिया चर्च में संध्या प्रार्थना के साथ शुरू हुई। इसमें सुरक्षा दस्ते के कमांडर कर्नल दानियल आनरिग तथा नये सैनिकों और उनके परिजन शामिल हुए।
शुक्रवार 6 मई को सुरक्षा दस्ते की वर्षगाँठ के दिन वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सैनिकों और उनके परिजनों के लिए समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित किया। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि स्विस सुरक्षा दस्ते के सैनिकों का काम महान जिम्मेदारी का है जिसके लिए साहस, उदारता, मानवता तथा निष्ठा की जरूरत है। ख्रीस्तयाग के बाद सैनिक कोर्टयाड औफ ओनर में एकत्र हुए जहाँ कर्नल आनरिग ने शहीद सैनिकों की स्मृति में निर्मित स्मारक पर फूलों की माला अर्पित किया। महाधर्माध्यक्ष फेरनान्दो फिलोनी ने सुरक्षा बल के कुछ सदस्यों को पदक प्रदान किये तथा प्रेरितिक प्रासाद के संत दामासो प्रांगण में 34 नये सैनिकों को शपथ दिलायी।








All the contents on this site are copyrighted ©.