2011-05-06 16:52:37

डिजिटल दुनिया में सुसमाचार प्रचार चुनौती है


(रोम 5 मई जेनिथ) सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो चेली ने कहा कि कम्यूनिकेशन टेकनोलोजी वाली दुनिया में सुसमाचार प्रचार करना सबसे बड़ी चुनौती है जिसका आज वाटिकन सामना कर रहा है।
इताली काथलिक एक्शन द्वारा आयोजित एकदिवसीय अध्ययन दिवस के प्रतिभागियों को म्बोधित करते हुए महाधर्माध्यक्ष चेलली ने कहा कि नयी टेक्नोलोजी हमारे सामने अकल्पनीय संभावनाएँ रख देती हैं। वाटिकन कदम बढ़ा रहा है ताकि उन चुनौतियों का सामना कर सके। विगत सोमवार को ब्लागर्स और टिविटर का उपयोग करनेवालों की बैठक आयोजित की गयी थी।
महाधर्माध्यक्ष चेल्ली ने इंगित किया कि विश्वास या धर्म की रक्षा करते समय ब्लागर्स संवाद करने या वार्ता कायम करने में असमर्थ नहीं हों लेकिन ऐसी भाषा का प्रयोग करने की जरूरत है जो सबके द्वारा समझी जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.