2011-05-05 17:37:30

वाटिकन सिटीः भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों की "आद लिमिना" भेंट


वाटिकन सिटी, 3 मई सन् 2011 (सेदोक): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों की "आद लिमीना" अर्थात् पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात केरल के धर्माध्यक्षों से 21 मार्च को आरम्भ हुई जो 19 सितम्बर तक जारी रहेगी।
भारत के उत्तर पूर्वी और पूर्व क्षेत्रों के काथलिक धर्माध्यक्षों का दूसरा समूह 5 से 21 मई तक वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात सम्पन्न कर रहा है।

सोमवार 5 मई को शिलौंग के महाधर्माध्यक्ष दोमनिक जाला, इम्फाल के महाधर्माध्यक्ष तथा कोहिमा के प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष दोमनिक लुमोन, गुवाहाटी के महाधर्माध्यक्ष थोमस मेनामपरम्पिल तथा कोलकाता के महाधर्माध्यक्ष लुकस सिरकार और सहायक धर्माध्यक्ष थोमस डिसूजा ने संत पापा के साथ निजी मुलाकात कर पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकातें सम्पन्न कीँ।
लक्ष्य किया जाये कि पाँच वर्ष में एक बार काथलिक धर्माध्यक्ष सार्वभौमिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ मुलाकात कर स्थानीय कलीसिया के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करते तथा भावी प्रेरितिक योजनाओं के लिये मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.