2011-05-04 12:16:48

मॉस्कोः बिन लादेन की मौत पर हर्षित होने के विरुद्ध मॉस्को प्राधिर्माध्यक्षीय पीठ ने वाटिकन के साथ आवाज़ मिलाई


मॉस्को, 4 मई सन् 2011 (एशियान्यूज़): बिन लादेन की मौत पर हर्ष मनाने के विरुद्ध रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया ने वाटिकन के साथ आवाज़ मिलाई है।

2 मई को अमरीकी सेना की एक कार्रवाई में बिन लादेन के मारे जाने का समाचार प्राप्त करने के बाद वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा था कि काथलिक कलीसिया किसी भी व्यक्ति की मृत्यु पर हर्ष नहीं मनाती। उन्होंने कहा था कि आतंकवादी बिन लादेन की मौत हर्ष मनाने का नहीं चिन्तन का समय है।

वाटिकन के समान ही रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ में धार्मिक मामलों के उपाध्यक्ष महापुरोहित ग्रेगोरी रोशिन ने मंगलवार को इन्टरफैक्स एजेन्सी से कहा, "रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया उस उल्लास में शामिल नहीं है जो कुछेक देशों में देखा गया। मरनेवाला जो भी हो, चाहे वह दुष्ट व्यक्ति हो अथवा महा आतंकवादी, केवल ईश्वर उसका न्याय कर सकते हैं।"

महापुरोहित ग्रेगोरी ने इस बात की चेतावनी भी दी कि बिन लादेन की मौत से आतंकवाद की समस्या ख़त्म नहीं हो गई है। उन्होंने कहा, "प्रमुख मुद्दा सही निर्णय लेना तथा समस्या के समाधान हेतु लक्ष्यांकित उपलब्धियों को पाना है, आतंकवादी गुट के केवल एक सदस्य को मार डालने से समस्या ख़त्म नहीं होगी।"











All the contents on this site are copyrighted ©.