2011-05-04 12:13:52

त्रिपोलीः नागरिकों के सम्मान के लिये इटली एवं नाटो से युद्धविराम का आग्रह


त्रिपोली, 4 मई सन् 2011 (एशियान्यूज़): लिबिया में जारी युद्ध को रोकने का आह्वान करते हुए त्रिपोली के काथलिक महाधर्माध्यक्ष जोवानी मारतीनेल्ली ने इटली एवं नाटो सैन्य दलों से आग्रह किया है कि वे मानव जीवन एवं लिबिया के परिवारों के प्रति सम्मान के ख़ातिर एक सप्ताह के लिये युद्धविराम की व्यवस्था करें।

एशियान्यूज़ से बातचीत में मंगलवार को महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि युद्ध विराम मानवता का कृत्य होगा और ऐसे कृत्यों के प्रति, युद्ध की नाराज़गी के बावजूद, लिबिया के नागरिक संवेदनशीलता दर्शायेंगे।

लिबियाई नेता गद्दाफ़ी के एक पुत्र एवं तीन नातों के मारे जाने के बाद महाधर्माध्यक्ष ने युद्ध में शरीक सभी देशों से आग्रह किया है कि वे बमबारी एवं नागरिकों को मारना बन्द करें।

उन्होंने कहा कि, "अनवरत जारी बमबारी से लोग थक चुके हैं तथा शत्रुता का अन्त चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "हमें एक बम द्वारा उत्पन्न शोक और विनाश को समझना चाहिये जो लोगों के घरों को बरबाद कर देता तथा उनकी जानें लेता है।"

गद्दाफ़ी के छोटे बेटे सैफ आल अरब की मंगलवार को दफन क्रिया सम्पन्न कर दी गई जिसमें महाधर्माध्यक्ष मारतीनेल्ली भी शरीक हुए। उन्होंने कहा कि युद्ध लिबियाई देश एवं लिबियाई लोगों के विरुद्ध है इसलिये इसे तत्काल रोका जाना चाहिये।

लिबिया के पूर्व मित्र इटली का उन्होंने आह्वान किया कि वह अपनी नीति में बदलाव करे तथा बमबारी को रुकवाये। उन्होंने कहा कि लिबियाई सरकार के साथ वार्ता ही सर्वोत्तम समाधान हो सकती है। उन्होंने प्रश्न किया कि अनवरत जारी बमबारी के प्रति गद्दाफ़ी उदासीन कैसे रह सकते हैं? उन्होंने दलील दी कि विदेशी सरकारें गद्दाफ़ी से बातचीत नहीं कर रहीं हैं इसीलिये वे आप्रवासियों को इटली भेज रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.