2011-05-02 16:00:13

धन्य जोन पौल द्वितीय ईश्वर के महान् वरदान


रोम, 2 मई, 2011 (अंग्रेजी, वीआर) वाटिकन सिटी के राज्य सचिव कार्डिनल बेरतोने ने कहा है कि " उनका दिल ईश्वर के प्रति कृतज्ञता से भरा है क्योंकि उन्होंने हमें धन्य जोन पौल द्वितीय को दिया है।"
कार्डिनल बेरतोने ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने सोमवार 2 मई को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में धन्यवादी यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया जिसमें हज़ारों तीर्थयात्रियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने धन्य कारोल वोयतिवा को और उनके विश्वास की विरासत की याद करते हुए कहा " हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें संत पापा जोन पौल द्वितीय के समान भला चरवाहा हमें दिया।"
" जोन पौल एक भले चरवाहे थे जिन्हें मानव इतिहास में ईश्वरीय उपस्थिति की पहचान करने का विशेष वरदान प्राप्त था और जो ईशवचन के प्रचार-प्रसार और उसकी घोषणा के लिये पूर्ण समर्पित थे।"
कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि वे ईश्वर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने कलीसिया को जोन पौल द्वितीय को दिया जिन्होंने दुनिया को ख्रीस्तीय विश्वास को उसके मूल्यों की रक्षा के बारे में बताया। "
उन्होंने काथलिक कलीसिया को दुनिया के सामने एक नैतिक अधिकार के रूप में प्रस्तुत किया। वाटिकन सचिव कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि " वे ईश्वर को धन्यवाद देते हैं क्योंकि दुनिया के लोगों ने संत पापा जोन पौल द्वितीय की मानवता, उसके शब्द और कार्यों को साक्ष्य दिया।"
.








All the contents on this site are copyrighted ©.