2011-04-29 18:35:59

स्वर्गीय संत पापा जोन पौल द्वितीय का प्रभाव सदियों तक रहेगा


(वाटिकन सिटी सीएनएस) स्वर्गीय संत पापा जोन पौल द्वितीय की जीवनी लिखनेवाले अमरीकी लेखक जोर्ज विगल के अनुसार पोप जोन पौल द्वितीय ने कई पीढ़ियों के काथलिकों को गहन रूप से प्रभावित किया है जिन लोगों ने उन्हें उनके जीवनकाल के समय जाना लेकिन उनकी महत्वपूर्ण विरासत- उनकी शिक्षा है जो कलीसिया के जीवन को कई पीढियों तक प्रभावित करती रहेंगी।
" विटनेस टू होप " और " द एन्ड अयन्ड द बिगिनिंग " शीर्षक से संत पापा जोन पौल द्वितीय की जीवनी के लेखक जोर्ज विगल ने कहा कि सुसमाचार की व्याख्या करने में इस व्यक्ति की समझ की व्यापकता को पूरी तरह से लेने में कलीसिया को कई सौ वर्ष लग जायेंगे और इस अर्थ में अनेक सैकड़ों वर्षों तक हम पोप जोन पौल द्वितीय के बारे में सोचेंगे और तर्क वितर्क करेंगे। विगल ने कहा कि पोप के निधन के 6 वर्षों बाद भी युवाओं के साथ उनका संबंध कई अर्थों में फल उत्पन्न कर रहा है- विगत दशक में पुरोहिताई बुलाहटें बढीं तथा पोप जोन पौल और उनके नवीनीकरण के अभियानों से महिला धर्मसमाजों ने प्रेरणा प्राप्त की हैं।
27 अप्रैल को दिये एक इंटरव्यू में जोर्ज विगल ने कहा कि वाशिंगटन के अर्द्धशहरी क्षेत्र में उनके अपनी पल्ली में वे युवा दम्पतियों को काथलिक परिवारों के रूप में बढ़ते देख रहे हैं जिन्होंने जोन पौल द्वितीय से कुछ न कुछ प्रेरणा पाया है तथा उनका आंकलन है कि विश्व के अन्य भागों में भी इस तरह की पुनरावृत्ति हो रही होगी।







All the contents on this site are copyrighted ©.