2011-04-29 18:42:12

रेडियो जनसंचार का प्रमुख माध्यम


(वाटिकन सिटी वीआर अंग्रेजी) सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो मारिया चेल्ली ने कहा कि कलीसिया के जीवन में संवाद करने में रेडियो बहुत समय से एक प्रमुख माध्यम रहा है तथा डिजीटल तकनीकियों के आगमन से रेडियो की क्षमता और अधिक बढ गयी है। यह पहले से अधिक दायरे में श्रोताओं तक पहुँच सकता है।

रोम में वाटिकन रेडियो के मुख्यालय में यूरोपीय ब्राडकास्टिंग यूनियन ईबीयू का 17 वाँ सम्मेलन गुरूवार को आरम्भ हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए महाधर्माध्यक्ष चेली ने कहा कि रेडियो को उदार माध्यम कहा जाता है। यह हमें अपने काम को करते हुए भी कार्य़क्रम सुनने की अनुमति देता है जो मीडिया के अन्य माध्यमों के साथ संभव नहीं है जिसके लिए हमें तस्वीर या लिखित विषयवस्तु पर ध्यान केन्द्रित करना पड़ता है। रेडियो प्रसारण उपयोगी माध्यम है जो श्रोता को गहरे अर्थ में शामिल करते हुए ईश वचन का साक्षात्कार करने के लिए आमंत्रित करता है। रेडियो में क्षमता होती है कि हमारे चिंतन और विचार को गति प्रदान करे। यह हमें सूचना देता और शिक्षित भी करता है।

उन्होंने कहा मीडिया का आह्वान किया जाता है कि वह मानव मर्यादा की सेवा करे तथा लोगों की सहायता करे कि वे अच्छी तरह जीवन जीयें और समुदाय के सदस्य रूप में काम करें। मीडिया यह काम लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहन देने के द्वारा करता है कि वे अपनी मर्यादा के प्रति सजग रहें, परस्पर जिम्मेदारी की भावना का विकास करें, निजी स्वतंत्रता में बढें तथा दूसरों की स्वतंत्रता का भी सम्मान करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.