2011-04-28 18:06:38

पोप जोन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा समारोह के लिए सुरक्षा उपायों में वृद्धि


(वाटिकन सिटी सीएनएस) पहली मई को सम्पन्न होनेवाली पोप जोन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा समारोह को देखते हुए रोम शहर में सुरक्षा के उपायों को बढ़ा दिया गया है। हवाई अडडों, बंदरगाहों और ट्रेन स्टेशनों में 25 अप्रैल से ही यात्रियों और सामानों की गहन जांच आरम्भ कर दी गयी है। अधिकारी भी अपनी अंग्रेजी भाषा की जानकारी बढ़ा रहे हैं ताकि इस समारोह में भाग लेने के लिए पहुँचनेवाले सैकड़ो हजारों तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा दे सकें।
इताली अधिकारियों के अनुसार लेओनार्दों दा विंची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चिवितावेकिया बंदरगाह और तरमिनी ट्रेन स्टेशन में पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति से पहचान पत्र माँगे जा सकते हैं तथा बैग की जाँच की जा सकती है। 24 अप्रैल को इताली दैनिक समाचार पत्र ला रिपुबलिका की रिपोर्ट में कहा गया कि आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों तथा पर्यटकों के लिए संभवतः खतरा बननेवाले व्यक्तियों को क्षेत्र तथा रोम के टर्मिनी ट्रेन स्टेशन क्षेत्र से बाहर किया जाना है। शहर के अनेक महत्वपूर्ण स्थानों तथा सेन्ट पीटर्स स्कायर के समीप जहाँ धन्य घोषणा समारोह सम्पन्न होगा वहाँ विशेष सुरक्षा कैमरे लगाये गये हैं।
पुलिस, सेना के जवान, अग्निशमन सेवाकर्मी, यातायात पुलिस तथा अन्य सुरक्षा अधिकारियों की संख्या दो हजार से अधिक होगी ताकि सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था को बनाये रखा जा सके। वाटिकन सिटी के समीप वर्ती क्षेत्र में निगरानी करने के लिए टाईबर नदी पर भी पुलिस द्वारा गश्ती की जाएगी। इस बीच संत पापा जोन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा समारोह के लिए रोम शहर और वाटिकन परिसर में व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.