2011-04-25 20:26:47

तोगाड़िया " अभ्यस्त झूठा "


भुवनेश्वर, 25 अप्रैल, 2011 (कैथन्यूज़) कटक भुवनेश्वर के नये महाधर्माध्यक्ष जोन बरवा ने हिन्दु चरमपंथी नेता प्रवीण तोगाड़िया के इस दावे का खंडन किया है कि उन्होंने एक लाख पचास हज़ार ईसाइयों को पुनः हिन्दु धर्म में वापस लाया। महाधर्माध्यक्ष जोन बारवा ने कहा कि वह " अभ्यस्त झूठा " है।
विश्व हिन्दु परिषद् के अंतरराष्ट्रीय महासचिव तोगाड़िया ने इस बात का भी दावा किया है कि हिन्दुओं ने उड़ीसा में करीब पाँच लाख लोगों को ईसाई धर्म स्वीकार करने से रोका।
महाधर्माध्यक्ष बारवा ने कहा कि इस प्रकार के दावे हिंसा भड़काने के लिये किये गये " झूठों के पुलिन्दे" है।
उन्होंने कहा कि एक बार तोगाड़िया ने इसी प्रकार की भ्रांति उड़ीसा के राउरकेला क्षेत्र में फैलायी थी जिस पर खोजबीन करने से पता चला कि उसमें कोई सत्यता नहीं थी।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि " चर्च अब तोगाड़िया जैसे लोगों की धमकी को बरदाश्त नहीं करेगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तोगाड़िया जैसे व्यक्ति लोगों को भ्रमित करने और हिंसा के लिये उकसाने के लिये झूठ का दामन थामा है।"
समाजसेवी सिस्टर जस्टिन सेनापति ने कहा कि " सरकार को चाहिये कि वह तोगाड़िया को उसके झूठे दावों द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिये गिरफ़्तार करे।"
सिस्टर सेनापति ने तोगाड़िया पर यह आरोप लगाया है " उन्होंने कंधमाल के स्थानीय हिन्दु नेताओं के साथ मिलकर सन् 2008 की कंधमाल ईसाई विरोधी हिंसा की पटकथा लिखी थी।"
विदित हो कि इस हिंसा में 90 लोगों की जानें गयीं थीं और हज़ारों लोग बेघर-बार हो गये थे। सिस्टर का मानना है कि तोगाड़िया ने अपनी हिंसात्मक गतिविधियाँ अब उड़ीसा के मयुरभंज जिले में बढ़ा दी है।
मयुरभंज क्षेत्र बालासोर धर्मप्रांत में अवस्थित है जहाँ सन् 1999 में अतिवादी हिन्दुओं ने ऑस्ट्रिलियाई मिशनरी ग्राहम स्टुवर्ट स्टेन्स को उसके दो नाबालिग बच्चों के साथ ज़िदा जला दिया गया था।














All the contents on this site are copyrighted ©.