2011-04-20 12:29:06

पाकिस्तानः मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं ने पाकिस्तान की हत्याओं की जाँच किये जाने की मांग की


पाकिस्तान, 20 अप्रैल सन् 2011 (ऊका समाचार): द रिलिजियस लिबर्टी पार्टनरशिप, आर.एल.पी. विश्वव्यापी मानवाधिकार दल ने पाकिस्तानी सरकार से मांग की है कि वह मंत्री शाहबाज़ भट्टी तथा राज्यपाल सलमान तासीर की हत्याओं की न्यायिक जाँच पड़ताल कराये।

विश्व के 18 देशों के 26 मानवाधिकार प्रतिनिधियों के उक्त दल ने अमरीका के विरजिनिया प्रान्त में एक वकतव्य जारी कर अपनी मांग पाकिस्तानी सरकार के समक्ष रखी।

दो मार्च को पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज़ भट्टी की हत्या मुसलमान चरमपंथियों द्वारा कर दी गई थी जबकि इससे कुछ ही समय पूर्व चरमपंथियों ने पंजाब के राज्यपाल सलमान तासीर की, उनके उदारवादी विचारों के कारण, हत्या कर दी थी।

आर. पी. एल. ने अपने वकतव्य में कहा कि पाकिस्तान "धार्मिक असहिष्णुता का उत्केन्द्र बन गया है तथा सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक आतंकवादी कृत्यों के शिकार हुए हैं।"

इस बीच, ब्रिटेन स्थित क्रिस्टियन सोलीडेरिटी वर्ल्ड वाईड नामक संगठन के अध्यक्ष मरविन थॉमस ने 19 अप्रैल को जारी एक वकतव्य में कहा कि शाहबाज़ भट्टी पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिये सराहनीय काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "हमारी आशा है तथा हम प्रार्थना करते हैं कि पाकिस्तान के अधिकारी, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय तथा सम्पूर्ण ख्रीस्तीय कलीसिया उपयुक्त कदम उठायेगी ताकि यह आश्वासन मिल सके कि शाहबाज़ भट्टी का बलिदान व्यर्थ न जाये।"


 







All the contents on this site are copyrighted ©.