2011-04-18 13:31:07

कोलोम्बिया में हिंसा अन्त करने की अपील


वाटिकन सिटी, 18 अप्रैल, 2011(ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कोलोम्बिया में हिंसा अन्त करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि वे पवित्र शुक्रवार को हिंसा में मारे गये लोगों के लिये एक दिवसीय प्रार्थना का पूर्ण समर्थन करते हैं।
संत पापा ने कोलोम्बिया की स्थिति के बारे में उस समय चर्चा की जब उन्हें रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में खजूर रविवार के यूखरिस्तीय समारोह के लिये उपस्थित विश्वासियों को संबोधित किया।
एकदिवसीय प्रार्थना के बारे बोलते हुए उन्होंने कहाकि कि " मैं आध्यात्मिक रूप से अपने आप कोलोम्बियावासियों के साथ एक करना चाहता हूँ और हिंसा रोकने के लिये एकदिवसीय प्रार्थना पहल की सराहना करते हुए लोगों से अपील करता हूँ कि वे इसमें सहभागी हों।"
इसके साथ " मैं ईश्वर से उन लोगों के लिये प्रार्थना करता हूँ जिनकी जानें गयीं हैं और जिन्हें जान-माल की क्षति हुई है।"
विदित हो कि कोलोम्बिया की धर्माध्यक्षीय समिति ने पवित्र शुक्रवार को प्रार्थना दिवस मनाने की घोषणा की है।
समिति के महासचिव बुकारामांगा के धर्माध्यक्ष जुवान विचेन्ते कोरदोबा ने 6 अप्रैल को इस बात की घोषणा की है कि सामाजिक और राजनैतिक जीवन में कोलोम्बियावासियों ने हिंसा या हिंसात्मक प्रदर्शनों का अनुभव किया है।
हिंसा के शिकार होने वालों की संख्या बहुत है पर कई भुला दिये गये और कई नज़रअंदाज़ कर दिये गये हैं। धर्माध्यक्ष कोरदोबा ने कहा कि " प्रार्थना दिवस लोगों को क्षमा और मेल-मिलाप के पथ पर अग्रसर होने में मदद पहुँचायेगा। " संत पापा ने बल देकर कहा कि " यह समय पश्चात्ताप करने और प्रभु की ओर लौटने का समय है।"










All the contents on this site are copyrighted ©.