2011-04-15 18:21:41

लातविया के राष्ट्रपति की संत पापा के साथ मुलाकात


(वाटिकन सिटी 14 अप्रैल जेनिथ) लातविया के राष्ट्रपति वालदिस जातलेरस ने गुरूवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात कर उनके देश में कलीसिया द्वारा अपनी सामाजिक शिक्षा के द्वारा अर्पित योगदान के लिए धन्यवाद दिया। वाटिकन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि लातविया और होली सी के मध्य मधुर संबंध, सन 2000 के समझौते तथा देश में कलीसिया के प्रति गहन सम्मान पर दोनों नेताओं ने विचार विमर्श किया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का लातविया पर गंभीर प्रभाव पडा है और इस संदर्भ में लातवियाई समाज को कलीसिया द्वारा न केवल शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में लेकिन सामाजिक शिक्षा द्वारा अर्पित सार्थक और उल्लेखनीय योगदान की सराहना की गयी। संत पापा और राष्ट्रपति जातलेरस ने पारम्परिक मूल्यों तथा शांतिमय सहअस्तित्व के संरक्षण के महत्व पर भी विचार विमर्श किया। लातविया की आबादी 2.2 मिलियन है जिसका 20 फीसदी लुथरन और 15 फीसदी आर्थोडोक्स ईसाई हैं।
संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद राष्ट्रपति जातलेरस वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ भी मिले।








All the contents on this site are copyrighted ©.