2011-04-14 18:27:18

युवाओं के लिए काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा " यूकैट "


(वाटिकन सिटी 13 अप्रैल वीआईएस) वाटिकन प्रेस कार्य़ालय में 13 अप्रैल को आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में युवाओं को लक्षित काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा यूकैट अर्थात यूथ एंड कैटेकिज्म का लोकार्पण किया गया। इस प्रेस सम्मेलन को लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठ समिति के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिस्लास रिलको, वियेना के महाधर्माध्यक्ष क्रिस्टोफ शोनबोन, नवीन सुसमाचार प्रसार परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रीनो फिसिकेल्ला, यूकैट के संपादक और प्रसारक बरनहार्ड मयूसेर तथा दो युवा प्रतिभागियों ने सम्बोधित किया।
कार्डिनल रिलको ने कहा कि युवाओं के लिए तैयार इस धर्मशिक्षा को 6 भाषाओं में तैयार किया गया है तथा 7 लाख प्रतियाँ वितरित की गयी हैं। विश्व युवा दिवस समारोह के प्रतिभागियों के लिए यह संत पापा का उपहार है।
आगामी विश्व युवा दिवस का संदर्भ देते हुए कार्डिनल रिलको ने कहा कि युवाओं को स्वप्न देखे के लिए उत्साहित करना पर्याप्त नहीं है उन्हें मदद करना भी जरूरी है जिससे समृद्ध ख्रीस्तीय परम्परा में उनकी जडें गहरी हों। युवाओं में विश्वास आधारित सच्ची शिक्षा आरम्भ हो कि स्वतंत्र रूप से ख्रीस्त का उनके सामने प्रस्ताव किया जाये कि वे ही ठोस चट्टान हैं जिनपर वे अपने जीवन का निर्माण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यूकैट अर्थात यूथ एंड कैटेकिज्म में काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा का निष्ठापूर्ण अनुवाद है, इसकी भाषा युवाओं की समझ के अनुरूप है। यूकैट, धर्मशिक्षा का विकल्प नहीं है लेकिन यह युवाओं को धर्मशिक्षा तथा विश्वास की गहरी समझ की ओर ले चलता है। 16 से 21 अगस्त तक मैड्रिड में सम्पन्न होनेवाले 26 वें विश्व युवा दिवस समारोह के हर प्रतिभागी को इसकी एक प्रति मिलेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.