2011-04-14 18:25:48

पुण्य सप्ताह के लिए संत पापा के कार्य़क्रम


संत पापा बेनवेडिक्ट 16 वें की अध्यक्षता में पुण्य सप्ताह के दौरान सम्पन्न होनेवाले पूजनधर्मविधि समारोह के कार्य़क्रमों की प्रकाशना 14 अप्रैल को की गयी।
संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाले पूजनधर्मविधि समारोह का आयोजन करनेवाले कार्यालय के अधिकारी मान्यवर गुईदो मारीनि द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि प्रभु येसु के येरूसालेम में प्रवेश करने की स्मृति में रविवार 17 अप्रैल को खजूर रविवार के दिन संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अध्यक्षता में संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में रोम समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शोभायात्रा और ख्रीस्तयाग समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन रोम में धर्मप्रांतीय स्तर पर 26 वाँ विश्व युवा दिवस भी मनाया जायेगा।
पुण्य सप्ताह के अन्य कार्य़क्रमों के बारे में कहा गया है कि संत पापा गुरूवार 21 अप्रैल को संत पेत्रुस बासिलिका में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर क्रिज्म ख्रीस्तयाग तथा प्रभु येसु के अंतिम ब्यालू की स्मृति में संध्या पहर में संत जोन लातेरन बासिलिका में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता कर 12 पुरोहितों के पैर धोयेंगे। इस पूजनधर्मविधि के समय विश्वासियों से मिलनेवाले दान और चंदा को जापान के सुनामी और भूकम्प पीडितों के लिए भेजा जायेगा।
22 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन प्रभु येसु के दुखभोग पर संत पेत्रुस बासिलिका में 5 बजे आयोजित धर्मविधि तथा रात्रि नौ बजे रोम के ऐतिहासिक स्थल कोलोसियम के पास आयोजित क्रूस रास्ता प्रार्थना की संत पापा अध्यक्षता करेंगे।
23 अप्रैल की रात्रि 9 बजे संत पेत्रुस बासिलिका में पास्का रात्रि जागरण ख्रीस्तयाग तथा रविवार 24 अप्रैल को पास्का महापर्व के दिन रोम समयानुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करने के बाद संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें पास्का महापर्व के उपलक्ष्य में रोम शहर तथा विश्व के नाम अपना विशिष्ट संदेश देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.