2011-04-14 18:29:30

अमरीका के धर्माध्यक्षों द्वारा पोप जोन पौल द्वितीय की स्मृति में वेबसाइट आरम्भ


(वाशिंगटन 14 अप्रैल सीएनए) संत पापा जोन पौल द्वितीय की 1 मई को सम्पन्न होनेवाली धन्य घोषणा समारोह को देखते हुए अमरीका के धर्माध्यक्षों ने एक नया वेबसाइट आरम्भ किया है जिसमें संत पापा के जीवन से संबंधित 17 मिनट के वीडियो फुटेज को भी शामिल किया गया है। इस साइट का पता है-
अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की प्रवक्ता हेलेन ओसमान ने 12 अप्रैल को कहा कि पोप जोन पौल द्वितीय ने विश्व भर में अनेक लोगों, विशेष रूप से अमरीकियों के जीवन को स्पर्श किया। उन्होंने सात बार अमरीका की यात्रा की। उन्होंने कहा कि अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इस वेबसाईट की रचना की है ताकि लोगों को पोप जोन पौल द्वितीय के काम के महत्व का अहसास कराया जा सके तथा अमरीकियों के साथ उनके उल्लेखनीय संबंध को वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया जा सके।
जोन पौल द्वितीय मेमोरियल वीडियो में उनकी अमरीका यात्रा के दौरान दिये गये संदेशों की मुख्य बातों और कैमरे में कैद हृदयस्पर्शी पलों को दिखाया गया है। वेबसाइट में पोप जोन पौल द्वितीय का जीवनचरित तथा उनके अनेक लेखों को शामिल किया गया है। पोलिश पोप के प्रभाव और पूर्व-पश्चिम संबंधों के क्षेत्र में उनकी देन, कलीसिया के सामाजिक मिशन, मास मीडिया के साथ उनका संवाद तथा तकनीकि का नैतिकतापूर्ण उपयोग पर अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के विशेषज्ञों के अनेक लेख भी वेबसाइट में शामिल किये गये हैं।
रोम में संत पापा जोन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा समारोह के लिए विश्व भर में लोगों में कौतूहल और उत्साह का माहौल बन रहा है। 30 अप्रैल से 2 मई तक रोम में आयोजित होनेवाले समारोहों में लगभग 3 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अध्यक्षता में पहली मई को संत पेत्रुस महामंदिर के प्रांगण में पोप जोन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा समारोह सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.