2011-04-11 20:02:11

संत पापा जोन पौल द्वितीय महान् चिन्तक और उत्साही मिशनरी


वाटिकन सिटी, 10 अप्रैल, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने संत पापा जोन पौल द्वितीय पर बनी डोक्यूमेन्टरी फिल्म में दर्शाये गये उनके मिशनरी उत्साह की सराहना की है। फिल्म का प्रदर्शन 1 मई, 2011 संत पापा जोन पौल की धन्य घोषणा समारोह के अवसर पर किया जायेगा।
पोलिस फ़िल्म निदेशक जारास्लाव स्मिदत अर्तरामा द्वारा निर्देशित फ़िल्म " जान पावेल द्वितीय जुकातेम" अर्थात् ‘श्वेत वस्रधारी तीर्थयात्री’ में संत पापा जोन पौल द्वितीय के जीवन की प्रमुख घटनाओं की झलक है।
इस फ़िल्म में निर्देशक अर्तरामा ने धर्म, संस्कृति, मीडिया, विज्ञान और राजनीति से जुड़े विश्व के तमाम नामी-गिरामी हस्तियों से संत पापा जोन पौल की मुलाक़ातों को दर्शाया है।
चार घंटेवाले इस वृतचित्र को देखने के बाद संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने दो बातों की जोरदार चर्चा की है- संत पापा का प्रार्थनामय जीवन और उनका मिशनरी उत्साह।
संत पापा ने कहा कि " संत पापा जोन पौल द्वितीय एक महान् चिंतक और येसु के उत्साही प्रेरित थे। ईश्वर ने उन्हें संत पेत्रुस का उत्तराधिकारी चुना ताकि कलीसिया उनके साथ तीर्थयात्रा कर सके और आज भी वे स्वर्ग से हमारा साथ दे रहे हैं। "
ज़ेनित समाचार ने बताया कि "संत पापा की जीवनी पर कई लोगों तथा मीडिया कर्मियों ने लघु फिल्म बनाया है पर इस फिल्म ‘द पिलग्रिम ड्रेस्ड ने ह्वाईट’ उनसे बिल्कुल भिन्न है।"
इसमें उन लोगों के साक्षात्कार हैं जो संत पापा जोन पौल के करीबी रहे हैं। इसमें लोगों के जो साक्ष्यों की प्रस्तुति है, अपने-आप में एक अनुपम संकलन होगा।"
उन्होंने बताया कि इन सभी का सिर्फ़ एक ही मकसद रहा है कि इससे संत पापा जोन पौल द्वितीय के व्यक्तित्व निखरे और उनके शासन काल में हुए एकता प्रयासों को दिखाया जा सके।
संत पापा ने कहा कि "जिस बारीकी से इस तैयार किया गया है इससे यह निश्चय ही लोगों के लिये एक अनुपम उपहार बन जायेगा।"






















All the contents on this site are copyrighted ©.