2011-04-11 20:01:09

संत पापा जोन पौल द्वितीय का नया निवास स्थान


वाटिकन सिटी, 11 अप्रैल, 2011 (ज़ेनित) संत पापा जोन पौल द्वितीय के अवशेष को संत पेत्रुस महागिरजाघर के भीतर बने संत सेबास्तियन चैपल में स्थानन्तिरित किया जायेगा।
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदिरिको लोमबारदी ने कहा कि संत पेत्रुस महागिरजाघर के भूमिगत कब्र में रखे संत पापा जोन पौल के अवशेष को 29 अप्रैल को महागिरजाघर के मुख्य वेदी के समक्ष रखा जायेगा ताकि भक्त उसे सम्मान दे सकें।
फादर लोमबारदी ने बताया कि संत पापा जोन पौल द्वितीय के ताबूत को नहीं खोला जायेगा न ही उनके शरीर को लोगों के दर्शनार्थ बाहर निकाला जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संत पेत्रुस महागिरजाघर के महापुरोहित कार्डिनल अन्येलो कोमास्तिरी ने बताया कि संत सेबास्तियन चैपल में अवशेष को रखने के लिये उचित जगह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि उनकी कब्र में एक साधारण मार्बल पर ‘वेयातुस जोवानेस पौलुस द्वितीय’ अंकित किये जाने की योजना है।
विदित हो कि संत पेत्रुस महागिरजाघर के भीतर संत सेबास्तियन चैपल, ‘चैपल ऑफ पियेता’ और ‘चैपल ऑफ ब्लेसेड साक्रमेंट’ के बीच अवस्थित है। इसके साथ संत सेबास्तियन चैपल में जो वेदी है उसके एक ओर पीयुस ग्यारहवें और पीयुस बारहवें की प्रतिमा है।
वृहस्पतिवार 7 अप्रैल को को संत सेबास्तियन चैपल में कार्डिनल अन्येलो कोमास्री की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया और प्रार्थनायें चढ़ाने के बाद वेदी से धन्य संत इन्नोसेन्ट की अस्थि-कलश को ट्रांसफिगरेशन (रूपांतरण) की वेदी में रखा जायेगा।
















All the contents on this site are copyrighted ©.