2011-04-09 20:39:41

सत् साई बाबा की हालत में सुधार, लोगों को राहत


हैदराबाद, 9 अप्रैल, 2011 (उकान) हिन्दु धर्मगुरु और परोपकारी सत् साई बाबा की हालत में सुधार की ख़बर से हिन्दुओं के साथ हज़ारों ईसाइयों ने खुशी और संतोष व्यक्त किया है।
सत्य साई बाबा की हालत में सुधार का समाचार प्राप्त होते ही हैदराबाद धर्मप्रांत के प्रशासक फादर स्वर्ण बेरनार्ड ने कहा " मैं स्वास्थ्य में सुधार की ख़बर से प्रसन्न हूँ और मेरा विश्वास है कि इससे लोगों को राहत मिलेगी। "
84 वर्षीय सत्य साई बाबा की चिकित्सा में लगे डॉक्टरों ने बताया कि साई बाबा की हालत में सुधार हुआ और उनकी हालत सामान्य है।
विदित हो कि उन्हें उनकी अपनी ही चिकित्सालय पुत्तापारथी के ‘इंस्टिट्यूट ऑफमेडिकल साइन्सेस’ में 28 मार्च को भर्ती कराया गया था। न्यूमोनिया के कारण उनकी हालत गंभीर हो गयी थी।
सेकुन्दराबाद के जेस्विट रिटरीट सेंटर के निदेशक जेस्विट फादर पुदोता जोन ने बताया कि आध्यात्मिक गुरू साई बाबा ने प्रेम की एक नयी परिभाषा देते हुए कहा है कि लोग हर प्राणी से प्रेम करें और प्रत्येक की सेवा करें।
समाजासेवी फादर ए.एक्स.जे बोस्को ने बताया कि आध्यात्मिक गुरू की शिक्षा अमीर और ग़रीब दोनों ने सराहा है और हज़ारों लोगों ने गुरू से प्रेरणा पाकर गरीबों की सेवा में योगदान दिया है।
साई बाबा की एक शिष्या गंगा देवी ने कहा कि साई बाबा की हालत में सुधार की खबर से उन्हें बहुत राहत मिली है। उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.