वाटिकन सिटी, 9अप्रैल, 2011 (ज़ेनित) वाटिकन ब्लॉगर्सों की एक सभा बुलाने का फ़ैसला लिया
है ताकि ब्लॉगर्स और कलीसिया के बीच एक समझदारी बन सके और चर्च उन्हें मीडिया के संबंध
में किये जा रहे पहल के बारे में बताया जा सके। वाटिकन सूत्रों के अनुसार ब्लॉगर्सों
की सभा का आयोजन संत पापा जोन पौल द्वितीय के धन्य घोषणा समारोह के दूसरे दिन 2 मई को
आयोजित किया जायेगा। चर्च सूत्रों का अनुमान है कि इस समय बड़ी संख्या में ब्लॉगर्स
रोम में होंगे। ब्लॉगर्स सभा का आयोजन संस्कृति और सामाजिक संप्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय
समिति संयुक्त रूप से करेगी। ज़ेनित समाचार के अनुसार इस सभा में दोनों समितियों
के अध्यक्षों के अतिरिक्त वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी
भी इसमें हिस्सा लेंगे। सभा की जानकारी देते हुए संस्कृति समिति के सूत्रों ने बताया
कि सभा दो भागों में सम्पन्न होगी। पहले भाग में पाँच ब्लॉगर्स पाँच मुख्य मुद्दों
को सभा के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिस पर बाद में विचार-विमर्श किया जा सकेगा। सभा
के दूसरे भाग में प्रतिनिधि चर्च द्वारा किये जा रहे पहलों के बारे में प्रतिभागियों
को बतायेंगे ताकि ब्लॉगर्स और चर्च के बीच उचित ताल-मेल बन सके और ब्लॉग का प्रयोग प्रभावपूर्ण
तरीके से हो सके। ब्लॉगर्स के लिये आयोजित इस सभा में कोई भी ब्लॉगकर्मी हिस्सा
ले सकते हैं। इच्छुक ब्लॉगकर्मी अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिये एक ईमेल " ब्लॉगमीट
अट पीसीसीएस डॉट इट " भेज कर समिति को अपने ब्लॉग का लिंक प्रदान कर सकते हैं। आशा
की जा रही है कि इसमें विभिन्न भाषाओं, क्षेत्रों और संस्थाओं के सदस्य हिस्सा ले पायेंगे।
इतालवी अंग्रेजी फ्रांसीसी पोलिस और स्पैनिश भाषा के समकालिक अनुवादों की व्यवस्था भी
की गयी है।