2011-04-08 18:04:41

धर्माध्यक्ष होवार्ड द्वारा धार्मिक स्वतंत्रता को प्राथमिकता देने का आग्रह


(काथलिक कल्चर) अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति की अंतरराष्ट्रीय न्याय और शांति संबंधी आयोग के अध्यक्ष तथा अलबानी के धर्माध्यक्ष होवार्ड हुब्बार्ड ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थोमस दोनिलोन से आग्रह किया है कि पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने 6 अप्रैल के पत्र में लिखा कि पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति के प्रति वे गहन रूप से चिंतित हैं तथा अमरीकी नीतियों में इसे प्रमुखता दी जाये। सबलोगों, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने तथा विविधता से पूर्ण सहिष्णु समाज की रचना करने में असफलता से चरमपंथी आतंकी समूहों को ही मजबूती मिलती है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहे शाहबाज भटटी की हत्या इसी खतरे को दिखाती है। धर्माध्यक्ष होवार्ड हुब्बार्ड की आशा है कि दिवंगत मंत्री के भाई, पौल भटटी की धार्मिक अल्पसंख्यकों के विभाग में विशेष सलाहकार के रूप में नियुक्ति का अर्थ है कि वे अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए अपने भाई के काम को जारी रखेंगे।
जुलाई माह में अफगानिस्तान में सुरक्षा की जिम्मेदारी का हस्तांतरण नाटौ सैन्यबल से क्रमशः अफगानी अधिकारियों को सौंपा जाना है तथा सन 2014 तक अफगानिस्तान से नाटो सैनिक पूरी तरह से चले जायेंगे।
धर्माध्यक्ष हुब्बार्ड ने कहा कि अमरीका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय अफगानिस्तान में नागरिक सहभागिता की स्थिति में सुधार लाये, उत्तरदायित्व का जिम्मेदारपूर्ण हस्तांतरण हो तथा विकास और सुशासन का प्रसार करने के लिए अच्छा प्रबंधन चाहिए ।








All the contents on this site are copyrighted ©.