2011-04-08 18:07:03

धर्मप्रांतों और पल्लियों के हर स्तर पर परिवारों को समर्थन देने की जरूरत


(बोगोटा कोलम्बिया 7 अप्रैल जेनिथ) वाटिकन और लातिनी अमरीकी धर्माध्यक्षों के प्रतिनिधियों के अनुसार धर्मप्रांतों और पल्लियों के हर स्तर पर परिवारों की रक्षा और प्रसार के लिए समितियों की जरूरत है। यह परिवारों की मेषपालीय प्रेरिताई पर कोलम्बिया के बोगोटा में 29 से 31 मार्च तक आयोजित बैठक का सारांश है। परिवार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एनियो अंतोनेल्ली तथा सचिव धर्माध्यक्ष ज्यां लाफिते उक्त बैठक में शामिल हुए।

बैठक के अंत में तैयार वक्तव्य में स्वीकार किया गया कि परिवार वास्तव में एमरजेंसी स्थिति का सामना कर रहे हैं- जो इसे विकृत करनेवाली ताकतों के कारण है तथा इसे ईश्वर की मौलिक योजना से ही हटा देना चाहते हैं। वक्तव्य में कहा गया है कि यद्यपि अनेक देशों में जीवन को समर्थन देने के लिए कानून हैं तथापि वैश्विक स्तर पर गर्भपात की संख्या बहुत बडी होना जारी है। कलीसियाई नेताओं ने परिवार रूपी संस्थान तथा जीवन के उपहार की रक्षा और प्रसार द्वारा समाज के मानवीयकरण किये जाने के नवीकृत समर्पण पर चिंतन करते हुए धर्मप्रांतीय और पल्ली स्तर पर काम करने का सुझाव दिया। वक्तव्य में कहा गया है कि नये सुसमाचार प्रचार का विषय परिवार है। विवाह और जीवन सें जुडे अच्छे समाचारों को सुनने की जरूरत है। यह हमें परिवारों की मेषपालीय तरीके से सहायता करने का प्रण कराता है ताकि पवित्रता और प्रेम की शिक्षण प्रणाली से, येसु ख्रीस्त के साथ जीवंत साक्षात्कार के फल, और मसीही परिवार के रूप में उनके साक्ष्य से वे प्रकाशपुँज बनें जो ईश्वर के आश्चर्य की खोज करने की एक नयी शिक्षा को परिलक्षित करता है और सबसे ऊपर स्त्री और पुरूष का दाम्पत्य प्रेम जिसमें जीवन को सौंपा गया है।

संदेश में बैठक के प्रतिभागियों ने सबका आह्वान किया है कि परिवार रूपी संस्थान के सौंदर्य, बच्चों के रूप में मिले उपहार तथा इस सत्य के सौंदर्य का प्रसार करने के समर्पण में निहित खुशी की पुर्नखोज की जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.