2011-04-07 18:04:37

आइवरी कोस्ट और लीबिया में रक्तपात को समाप्त करने की संत पापा की अपील


(वाटिकन सिटी सीएनएस) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने आइवरी कोस्ट और लीबिया में जारी रक्तपात को समाप्त करने की अपील करते हुए कहा कि नफरत और हिंसा जीत की ओर नहीं ले जाते हैं। उन्होंने विभिन्न संघर्षों में शामिल सब पक्षों से कहा है कि वे हिंसा को समाप्त कर वार्तालाप करना शुरू करें। 6 अप्रैल को बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समय संत पापा ने कहा कि वे आइवरी कोस्ट और लीबिया की जनता द्वारा महसूस की जा रही घटनाओं से चिंतित हैं तथा संघर्ष प्रभावित लोगों के लिए उनकी प्रार्थनाएँ हैं।
संत पापा ने कहा कि हिंसा और नफरत हमेशा असफलता है। यही कारण है कि वे सब पक्षों से फिर से अपील कर रहे हैं कि वे शांति और संवाद के लिए काम करना आरम्भ करें तथा और अधिक रक्तपात को रोकें। संत पापा ने संघर्ष प्रभावित लोगों के प्रति अपनी सहृदयता प्रदर्शित करने तथा शांति और मेलमिलाप के प्रयासों को समर्थन देने के न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर तुर्कसन को अपने निजी दूत के रूप में भेजा है। कार्डिनल तुर्कसन घाना के अकरा में पिछले चार दिनों से रूके हुए हैं क्योंकि संघर्ष के कारण आइवरी कोस्ट के सबसे बडे शहर आबिदजान स्थित हवाई अडडा को बंद कर दिया गया है। संत पापा की आशा है कि कार्डिनल पीटर तुर्कसन शीघ्र ही आइवरी कोस्ट प्रवेश कर सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.