2011-04-06 12:29:53

आन्ध्र प्रदेशः हिन्दु महात्मा के लिये ख्रीस्तीयों की प्रार्थना जारी


आन्ध्र प्रदेश, छः अप्रैल सन् 2011 (ऊका समाचार): आन्ध्र प्रदेश में इस समय विश्व विख्यात हिन्दु धर्मगुरु सत्य साई बाबा के स्वास्थ्य लाभ के लिये हज़ारों लोग प्रार्थना कर रहे हैं, जिनमें ख्रीस्तीय धर्मानुयायी भी शामिल हैं।

84 वर्षीय साई बाबा 28 मार्च से निमोनिया रोग से ग्रस्त बताये जाते हैं। उन्हीं के द्वारा पुत्तापारथी में स्थापित श्री सत्य साई बाबा इन्सटीट्यूट ऑफ हायर मैडिकल साईन्सेस में उनका उपचार चल रहा है।

आध्यात्मिक गुरु सत्य साई बाबा को शिरडी के साई बाबा का अवतार माना जाता है जिन्होंने हिन्दु एवं इस्लाम धर्म को एक करने का प्रयास किया था। विश्व के 120 देशों में सत्य साई बाबा के आश्रम हैं जो विभिन्न लोकोपकारी सेवाओं में संलग्न हैं।

रविवार तीन अप्रैल को आन्ध्र प्रदेश के गिरजाघरों में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने भी साई बाबा के स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की।

पुत्तापारथी के निकटवर्ती येसु धर्मसमाजी मिशन केन्द्र कृष्णापुरम के फादर एम. सेल्वाराज ने बताया कि रविवारीय ख्रीस्तयाग में कई हिन्दुओं ने भी भाग लिया तथा ख्रीस्तीयों के साथ मिलकर साई बाबा के लिये प्रार्थना अर्पित की।

नेल्लोर के धर्माध्यक्ष मोज़ेस प्रकासम ने बताया कि उन्होंने भी सत्य साई बाबा के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल प्रदान करने हेतु साई बाबा की अनुपम सेवाओं को कदापि भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस महान हिन्दु नेता की लोकोपकारी सेवाओं जैसे हृदय की निःशुल्क शल्य चिकित्सा तथा उच्च स्तरीय शिक्षा से हज़ारों लाभान्वित हुए हैं।

पुत्तापारथी क्षेत्र में सेवारत एक अन्य येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर एम. देवदास ने कहा कि साई बाबा की पेयजल योजना से उनका मिशन केन्द्र भी लाभान्वित हुआ है इसलिये उनके स्वास्थ्य लाभ के लिये विनती करना वे अपना दायित्व मानते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.