2011-03-31 18:01:21

आइवरी कोस्ट में शांति स्थापना के लिए संत पापा की प्रार्थना


(वाटिकन सिटी 30 मार्च जेनिथ) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तथा देश में हिंसा से पीडित लोगों के प्रति अपनी समीपता व्यक्त करते हैं। बुधवार को आमदर्शन समारोह के समय संत पापा ने आइवरी कोस्ट के नागरिकों का स्मरण किया जो दुखद आंतरिक संघर्षों तथा गहन सामाजिक और राजनैतिक तनावों के कारण मानसिक और शारीरिक पीड़ा का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति लौरेनत गबागवो और राष्ट्रपति चुने गये अलासाने ओउवातारा के समर्थकों के मध्य राजनैतिक संघर्ष सैन्य और सशस्त्र संघर्ष की और बढ़ रहा है। लगभग दस हजार लोग विस्थापित हो गये हैं।

संत पापा ने हिंसा पीडितों और प्रभावित लोगों के प्रति अपनी समीपता व्यक्त करते हुए जनहित के लिए यथाशीघ्र रचनात्मक वार्तालाप की प्रक्रिया शुऱू किये जाने की अपील की। उन्होंने घोषणा की कि वे न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर तुर्कसन को आइवरी कोस्ट भेज रहे हैं जो संघर्ष के शिकार हुए सबलोगों के प्रति उनकी तथा सम्पूर्ण कलीसिया की सहानुभूति को प्रकट करेंगे तथा शांति और मेलमिलाप को प्रोत्साहन देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.